Team India Victory Parade: अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित हुआ टी20 विश्व कप 2024 खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने खिताब जीतकर इतिहास रचा. टीम पूरे 17 साल बाद भारतीय टीम चैंपियन बनने के 5 दिन बाद 4 जुलाई को भारत वापस लौट आई. रोहित सेना बारबाडोस से सीधा दिल्ली में लैंड हुई. अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने फैंस भी भारी संख्या में वहां मौजूद थे. अब आज 11 बजे प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां ग्रैंड जश्न की तैयारी है.
Indian Team Bus for The Victory Parade . 🇮🇳
It is time for celebration in Mumbai . #IndianCricketTeam CHOKLI . BCCI pic.twitter.com/Mbw7utAzoo— Saurabh kumar (@Saurabhk0096) July 4, 2024
मुंबई में ओपन रूफ बस में टीम की विक्ट्री परेड
मुंबई में भारत की इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने की तैयारी जोरों पर है. फैंस भी से तैयार होकर टीम का इंतजार कर रहे हैं. शेड्यलू के अनुसार, शाम 5 बजे नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन रूफ बस में टीम की विक्ट्री परेड होगी. इसे लेकर हर कोई उत्साहित है.
#WATCH | Preparations visuals ahead of victory Parade honouring Team India's World Cup win at Marine Drive and Wankhede Stadium today from 5:00 pm onwards
— ANI (@ANI) July 4, 2024
(Visuals from Marine Drive) pic.twitter.com/cb8KFMfAnJ
विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह होगा, जिसमें भारत को कैश प्राइज दिया जाएगा. साल 2007 में पहला खिताब जीतने वाली एमएस धोनी की टीम का स्वागत भी कुछ इसी अंदाज में हुआ था.
Jubilation in the air 🥳
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
The #T20WorldCup Champions have arrived in New Delhi! 🛬
Presenting raw emotions of Captain @ImRo45 -led #TeamIndia's arrival filled with celebrations 👏👏 pic.twitter.com/EYrpJehjzj
बस रेडी है
जिस बस में सवार होकर टीम विक्ट्री परेड करेगी, वो तैयार हो चुकी है. नीले कलर वाली इस बस में टीम इंडिया के सेलिब्रेशन की फोटो लगाई गई है. आगे चैंपियन 2024 लिखा गया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं.
🏆🇮🇳 Join us for the Victory Parade honouring Team India's World Cup win! Head to Marine Drive and Wankhede Stadium on July 4th from 5:00 pm onwards to celebrate with us! Save the date! #TeamIndia #Champions @BCCI @IPL pic.twitter.com/pxJoI8mRST
— Jay Shah (@JayShah) July 3, 2024