T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 को रोमांच चरम पर है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मेन इन ब्लू ने लगातार तीन मैच जीतकर सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब टीम इंडिया कौन सी टीम से अगला मैच खेलेगी? ये बड़ा सवाल है. हम आपके लिए सुपर 8 में होने वाले टीम इंडिया के सभी मैचों की डिटेल लाए हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम ग्रुप ए में लगातार तीसरी जीत हासिल करके अगले दौर में पहुंची है. अब ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 24 जून को ग्रुप वन का सुपर-8 मुकाबला खेला जाएगा. ये वही ऑस्ट्रेलिया ने जिसने वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया को फाइनल में हराकर खिताब छीन लिया था. दोनों बड़ी टीमें होंगी और मैच रोमांचक रहने वाला है. जीत के लिए दोनों टीमों को कड़ी मेहनत करनी होगी.
16 overs gone, #TeamIndia 87/3 in the chase.@surya_14kumar batting on 31.@IamShivamDube unbeaten on 27.
— BCCI (@BCCI) June 12, 2024
Follow The Match ▶️ https://t.co/HTV9sVyS9Y#T20WorldCup | #USAvIND
📸 ICC pic.twitter.com/pCELpZ2czV
कैसा है सुपर 8 का समीकरण
दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 में कुल 20 टीम हैं. जिन्हें 4 ग्रुप में डिवाइड किया गया है. हर ग्रुप की टॉप दो टीम सुपर 8 में पहुंचेगी. कुल 8 टीमों को 2 ग्रुप में रखा जाएगा. जहां 8 टीमें अपने तीन-तीन मैच खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बना पाएंगी. अभी फिलहाल ग्रुप मैच चल रहे हैं. सुपर 8 के लिए 4 टीमें तय हो पाई हैं. बाकी चार टीमों का फैसला 18 जून तक हो जाएगा. 19 जून से सुपर 8 के मुकाबले खेले जाएंगे.
पहले ही तय हो गई थी सुपर 8 टीमों की सीड
आईसीसी ने सुपर 8 टीमों की सीड पहले ही तय कर दी थी. अगर पहले ये तय आठ टीमों में कोई टीम क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो उसकी सीड उसके ग्रुप से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम को मिल जाएगी.
ग्रुप स्टेज में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही अपने अपने ग्रुप से क्वालीफाई कर लिया है.
24 जून को होगी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
टीम इंडिया की सीड ए 1 है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की सीड बी 2 है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल के अनुसार 24 जून को ग्रोस आइलेट में ए वन और बी दो के बीच मुकाबला होना है. यानी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर तय हो गई है.
सुपर 8 टीमों की सीड
A1 - भारत, A2 -पाकिस्तान
B1 - इंग्लैंड, B2 - ऑस्ट्रेलिया
C1 - न्यूजीलैंड, C2 - वेस्टइंडीज
D1- साउथ अफ्रीका, D2- श्रीलंका
टीम इंडिया के सुपर 8 में तीन मैच किससे?
सुपर 8 में हर एक टीम अपने तीन-तीन मैच खेलेगी. भारत को ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच खेलना है. फिर दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज या फिर अफगानिस्तान से होने की संभावना है, जो ग्रुप टॉप करने की रेस में सबसे आगे हैं. वहीं तीसरा मैच ग्रुप-डी में शामिल बांग्लादेश या फिर नीदरलैंड से हो सकता है.