जश्न हो तो ऐसा...विराट-अर्शदीप ने भांगड़ा से लूट ली महफिल, रिंकू सिंह भी पीछे नहीं, देखें VIDEO
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का चैंपियन मिल गया है. फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर भारतीय टीम चैंपियन बनी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने यह कमाल कर दिया. ये टीम इंडिया का इस टी20 वर्ल्ड कप में दूसरा खिताब था, जिसे जीतने में 17 साल लग गए. जब टीम इंडिया जीती तो बारबाडोस में विराट कोहली ने अपने भांगड़ा से समां बांध दिया. उनके साथ अर्शदीप सिंह ने जमकर ठुमके लगाए.
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया चैंपियन बनी है. जैसे ही रोहित सेना ने बारबाडोस में जीत हासिल की वैसे ही पूरा भारत झूम उठा. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक खुशी की लहर है. सभी टीम इंडिया की जीत के जश्न में डूबे हैं. खिलाड़ियों ने भी मैदान पर गजब का सेलिब्रेशन किया. हो भी क्यों ना भारत ने पूरा जहां जीत लिया है. 17 साल के बाद भारत इस टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीत पाया है. इससे पहले 2007 में टीम इंडिया ने पहला खिताब जीता था. टीम इंडिया की जीत के बाद मैदान पर विराट कोहली और अर्शदीप सिंह ने जमकर भांगड़ा किया और महफिल लूट ली. कोहली-अर्शदीप के अलावा रिंकू सिंह भी पीछे नहीं रहे वो भी झूमते नजर आ रहे हैं.
टीम इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली, अर्शदीप सिंह ने बाकी खिलाड़ियों के साथ तुनक, तुनक गाने पर डांस किया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इस वीडियो में विराट कोहली ने अपने असली 'वेस्ट दिल्ली बॉय मूव्स' दिखाए, जब उन्होंने अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह के साथ बीच मैदान पर ‘भांगड़ा’ किया तो सभी खुशी से झूम उठे.
अर्शदीप-बुमराह ने आखिरी के 2 ओवरों में पलटा मैच
जब साउथ अफ्रीका टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसे दूसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने रीजा हेंड्रिक्स के रूप में पहला झटका दे दिया. इसके बाद कप्तान ए़डेन मार्करम को अर्शदीप सिंह ने आउट किया. हालांकि इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने 31, हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों पर 52 जबकि डेविड मिलर ने 21 रन बनाकर मैच में वापसी कराई थी. एक वक्त लगा कि अब टीम इंडिया हार जाएगी, लेकिन जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 18वां और 19वां ओवर डालकर मैच में वापसी कराई. आखिरकार भारत अफ्रीका को 169 रनों पर रोकने में सफल रही और 7 रनों से मैच जीत लिया.
फाइनल का हीरो कौन रहा?
भारत के लिए बल्लेबाजी में जहां विराट कोहली ने कमाल किया तो वहीं गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने 3 ओवरों में 20 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट निकाले. एक विकेट अक्षर पटेल को भी मिला. इस मुकाबले में 76 रन बनाने वाले विराट कोहली जीत के हीरो बने. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. खिताब जीतने के बाद कोहली ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान भी कर दिया है.