Taskin Ahmed: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें आपको प्रदर्शन के साथ अनुशासन में रहना बेहद जरूरी है, आप जितना मैदान के अंदर अलर्ट रहते हैं उतना ही मैदान के बाहर और अभ्यास करते वक्त आपको मेहनत करनी होती है. इस प्रोसेस में जो भी चूकता है तो फिर उसके उल्टे दिन शुरू हो जाते हैं. फिर एक वक्त ऐसा आता है कि टीम से उसकी छुट्टी भी हो जाती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि टी20 विश्व कप 2024 के दौरान एक खिलाड़ी को नींद लेना भारी पड़ गया.
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नींद के चक्कर में तस्कीन बस पकड़ने से चूक गए थे, इसलिए वो भारत के खिलाफ सुपर 8 का मैच नहीं खेल पाए, जो 24 जून को हुआ था. रिपोर्ट में बताया गया है कि टीम प्रबंधन तस्कीन से संपर्क नहीं कर सका, क्योंकि वो अपने कमरे में सो रहे थे. इसी वजह से वो भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए बिल्ड-अप में टीम बस को पकड़ने से चूक गए. इस घटना के चलते एक अधिकारी को टीम होटल में रुकने के लिए मजबूर होना पड़ा था, क्योंकि तस्कीन से संपर्क नहीं हो पा रहा था.
गलती के लिए मांग ली है माफी
गौर करने वाली बात ये है कि तस्कीन अहमद को टी20 विश्व कप 2024 में टीम का उप कप्तान बनाया गया था. हाल में उन्होंने टीम बस से चूकने के बाद मैदान पर देर से पहुंचने के लिए अपने साथियों से माफी मांगी है. इस पूरी घटना की पुष्टि बीसीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने की है. नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने क्रिकबज से इस बात की पुष्टि की और कहा कि वह समय पर नींद से नहीं उठ पाए, इसलिए टीम बस से चूक गए.
Taskin Ahmed said that he was left out of the #INDvBAN match for combination reasons, and not because he missed the team bus to the venue 🗣️
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 3, 2024
Full story 👉 https://t.co/PtUr27mDvC #T20WorldCup pic.twitter.com/5pOsBL0HEa
भारत के खिलाफ योजना में शामिल थे तस्कीन
अधिकारी ने कहा 'यह सच है कि तस्कीन टीम बस से छूटने के चलते बाद में टीम में शामिल हुआ, लेकिन वह क्यों नहीं खेला, यह केवल कोच ही बता सकते हैं. वो भारत के खिलाफ प्लेइंग 11 की योजना में था या नहीं इसका जवाब मुख्य कोच चंदिका हथुरुसिंघा ही दे सकते हैं. अगर कोच या खिलाड़ी के बीच कोई मसला होता तो वो अफगानिस्तान के खिलाफ अगला मैच कैसे खेला, यह तय करना है.