T20 World Cup 2024, Suryakumar Yadav: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया ने खिताब जीतकर इतिहास रचा है. 17 साल बाद भारत इस ट्रॉफी पर कब्जा जमा पाया है. इतने लंबे इंतजार के बाद चैंपियन बनी टीम इंडिया बेहद खुश है. खिलाड़ी इस खुशी को लेकर इमोशनल भी हैं, फाइनल में जब साउथ अफ्रीक को आखिरी ओवर में 16 रनों की दरकार थी, तो सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का बेहद मुश्किल कैच लपकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. अब उनका एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है, जिसमें सूर्या बेहद इमोशलन हैं, उनके भाव बता रहे हैं कि यह खिताब उनके लिए कितना मायने रखता है. इस वीडियो में उन्होंने अपनी पत्नी को लेकर बड़ी बात कही.
Emotions galore as @surya_14kumar expresses himself post the victory in Barbados 🙌🙌#TeamIndia #Champions #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/1pcktfLumc
— BCCI (@BCCI) July 1, 2024
पत्नी को लेकर क्या बोले सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए कहा 'टूर्नामेंट की शुरुआत से ही वह मुझे बहुत विनम्र बनाए हुए है, हमने टी20 विश्व कप खिताब जीतने के बाद में बात नहीं करी है, लेकिन हां हमारे मन में यह बात थी कि हम इसे लेकर घर वापस जाएंगे, मैं इससे बहुत खुश हूं.'
Jay Shah presented the best fielder medal to Suryakumar Yadav. 🎖️
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 30, 2024
- One of the most iconic matches! 🏆 pic.twitter.com/m9KTzwEbLS
सूर्या के कैच से पलटा था मैच
दरअसल, फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 177 रनों का टारगेट दिया था, जवाब में अफ्रीकी टीम ने बढ़िया खेला और आखिरी ओवर में उसे 16 रनों की जरूरत थी. क्रीज पर खतरनाक खिलाड़ी डेविड मिलर थे, जिन्होंने हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर बल्ला घुमाया, गेंद छक्के के लिए जा रही थी, लेकिन बीच में सूर्या आ गए. उन्होंने बाउंड्री लाइन पर अद्भुत कैच लिया. इसके बाद टीम इंडिया 7 रनों से खिताब जीत गई. अगर 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लग गया होता तो शायद आखिरी की 5 गेंदों पर मिलर जैसा खतरनाक खिलाड़ी 10 रन बनाकर भारत का सपना तोड़ सकता था, लेकिन सूर्या ने बाउंड्री लाइन पर अद्भुत कैच लेकर सभी को दिल जीत लिया और टीम को खुश होने का मौका दिया.