T20 World Cup 2024: बारिश के आगे हार गई ये टीम, कभी जीता था वर्ल्ड कप, आज सुपर 8 में जाने का सपना टूट गया!

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में श्रीलंका टीम का सफर खत्म होने की कगार पर है. तीन मैचों में उसके पास सिर्फ 1 अंक है. अब किसी भी कंडीशन में वो सुपर 8 में नहीं पहुंच सकती. जानिए आखिर कैसे बारिश ने इस टीम का विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया.

Twitter
Bhoopendra Rai

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप का खिताब जीतना हर खिलाड़ी और हर एक टीम का सपना होता है. इसी सपने को लेकर सभी देश आईसीसी के इस बड़े मंच पर आकर दम दिखाती हैं और ट्रॉफी उठाने की कोशिश करती हैं, लेकिन जो सबसे बढ़िया प्रदर्शन करता है जीत का सेहरा उसके सिर बंधता है. टी20 विश्व कप 2024 में श्रीलंका भी इसी सपने के साथ अमेरिका-वेस्टइंडीज पहुंची थी, लेकिन इस सीजन टीम के खिलाड़ी अच्छा नहीं कर सके. पहले तो विरोधी इस टीम पर भारी पड़े फिर बारिश ने भी जख्म दे दिया. लिहाजा अब श्रीलंका का सुपर 8 में जाना इंपासिबल हो गया है.

टी20 विश्व कप 2024 में श्रीलंका टीम का प्रदर्शन कैसा रहा? 

टी20 विश्व कप 2024 में श्रीलंका ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. ये टीम ग्रुप डी में शामिल है, जिसमें साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल भी हैं. श्रीलंका ने 3 मैच खेले, जिनमें से 2 मैच वो हारी और एक बारिश की भेंट चढ़ गया. नेपाल के खिलाफ मैच में बारिश विलेन बन गई. मैच रद्द हुआ और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला. यह मैच रद्द होने के साथ ही श्रीलंका का सुपर 8 में जाने का सपना टूट गया है. 

जीत को तरसी 2014 की चैंपियन श्रीलंका

दरअसल, 2014 का खिताब जीतने वाली श्रीलंका के पास 3 मैचों के बाद महज 1 अंक हैं. अब वो आखिरी मैच जीत भी जाती है तो अधिकतम 3 प्वाइंट हासिल होंगे, जबकि क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 6 अंकों की जरूरत होती है. इस तरह ये टीम इस सीजन एक जीत पाने को तरस गई है. आखिरी मैच उसे नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है, जो अब बस एक औपचारिकता बनकर रह गया है.

कुल 20 टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़ंत

दरअसल, अमेरिका-वेस्टइंडीज में चल रहे इस सीजन में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया है. सभी को 4 ग्रुप में बांटा गया है. सभी ग्रुप में 5-5 टीमें हैं. नियम के अनुसार, हर एक ग्रुप से टॉप 2 2 टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी. अब तक ग्रुप-बी और ग्रुप-डी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम अगले दौर में पहुंची हैं, वहीं ग्रुप-बी का हिस्सा ओमान और नामीबिया इस रेस से आधिकारिक तौर पर बाहर हो चुकी हैं. 

टी20 विश्व कप 2024 के लिए श्रीलंका का पूरा स्क्वाड

वनिंदु हसरंगा (कप्तान), चारिथ असलांका, कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महेश थीक्षना, डुनिथ वेललेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका.