T20 World Cup 2024: सुपर 8 की 5 टीमें पक्की, अधर में जोस बटलर की इंग्लैंड, बाकी 3 टीम कौन होंगी?
T20 World Cup 2024: इन दिनों वेस्टइंडीज और अमेरिका में क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी टी20 विश्व कप चल रहा है. जिसमें एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं. 1 जून से शुरू हुए इस सीजन में अब तक 29 मैच हुए हैं. सुपर 8 की आधे से ज्यादा तस्वीर साफ हो चुकी है. हालांकि अभी तक ये साभ नहीं हो पाया है कि अगले दौर में धमाल मचाने वाली 8 टीमें कौन होंगी.
T20 World Cup 2024: अमेरिका-वेस्टइंडीज में जारी टी20 विश्व कप 2024 में अब सुपर 8 के लिए रोचक जंग हो चुकी है. ग्रुप स्टेज के 29 मैचों के बाद 8 में से 5 टीमें तय हो चुकी हैं, जबकि 3 का कंफर्म होना बाकी है. इस सीजन जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड अधर में लटकी हुई है, जबकि श्रीलंका और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमें ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो चुकी हैं.
सुपर 8 के लिए सबसे पहले साउथ अफ्रीका, फिर ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई किया था, फिर टीम इंडिया ने सुपर 8 में धांसू एंट्री मारी. फिर वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीम ने भी अगले दौर में जगह पक्की की. अब तीन टीमें कौन होंगी ये बड़ा सवाल है.
सुपर 8 के लिए इन 5 टीमों ने किया क्वालीफाई
- भारत- ग्रप ए से लगातार तीन मैच जीतकर सुपर 8 में एंट्री की.
- ऑस्ट्रेलिया- ग्रुप बी से लगातार 3 मैच जीतकर सुपर 8 में आई.
- अफगानिस्तान- ग्रुप सी से लगातार 3 मैच जीते हैं.
- वेस्टइंडीज- लगातार तीनों मैच अपने नाम किए हैं.
- साउथ अफ्रीका- ग्रुप डी से लगातार 3 मुकाबले जीतकर सुपर 8 में.
सुपर 8 के लिए अगली तीन टीमें कौन होंगी?
1. अमेरिका- अमेरिका टीम अब तक 3 में से 2 मैच जीत चुकी है. अब उसे आखिरी मैच में जीत मिली तो पाकिस्तान बाहर होगा, जबकि ये टीम सुपर 8 में एंट्री कर लेगी. हारने के बाद भी USA के सुपर 8 में जाने की उम्मीद बनी रहेगी, क्योंकि फिर फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा.
2. इंग्लैंड- इंग्लैंड ग्रुप बी में शामिल है, जिसने तीन में से एक मैच हारा और एक में जीत मिली. एक मुकाबला बारिश से धुला तो उसका 1 अंक मिला, जिसके दम पर उसके पास 3 अंक हैं. अब इंग्लैंड आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतना चाहेगी और दुआ करेगी कि स्कॉटलैंड जिसके पास 5 अंक हैं वो अपना आखिरी मैच हार जाए. ऐसा होता है तो इंग्लैंड सुपर 8 में एंट्री कर लेगी.
2. बांग्लादेश- ग्रुप डी में शामिल ये टीम तीन में से 2 मैच जीतकर 4 अंक हासिल कर चुकी है. अब वो नेपाल के खिलाफ होने वाला आखिरी मैच जीतते ही सुपर 8 में एंट्री कर लेगी. हारने के बाद भी उसके सुपर 8 में जाने का चांस बने रहेंगे.