T20 World Cup 2024: अमेरिका-वेस्टइंडीज में जारी टी20 विश्व कप 2024 में अब सुपर 8 के लिए रोचक जंग हो चुकी है. ग्रुप स्टेज के 29 मैचों के बाद 8 में से 5 टीमें तय हो चुकी हैं, जबकि 3 का कंफर्म होना बाकी है. इस सीजन जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड अधर में लटकी हुई है, जबकि श्रीलंका और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमें ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो चुकी हैं.
The two Super Eight qualifiers from Group C have been decided 🔒
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 14, 2024
Which team will finish on top? #T20WorldCup pic.twitter.com/RE7Q5EIAgi
सुपर 8 के लिए इन 5 टीमों ने किया क्वालीफाई
सुपर 8 के लिए अगली तीन टीमें कौन होंगी?
1. अमेरिका- अमेरिका टीम अब तक 3 में से 2 मैच जीत चुकी है. अब उसे आखिरी मैच में जीत मिली तो पाकिस्तान बाहर होगा, जबकि ये टीम सुपर 8 में एंट्री कर लेगी. हारने के बाद भी USA के सुपर 8 में जाने की उम्मीद बनी रहेगी, क्योंकि फिर फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा.
2. इंग्लैंड- इंग्लैंड ग्रुप बी में शामिल है, जिसने तीन में से एक मैच हारा और एक में जीत मिली. एक मुकाबला बारिश से धुला तो उसका 1 अंक मिला, जिसके दम पर उसके पास 3 अंक हैं. अब इंग्लैंड आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतना चाहेगी और दुआ करेगी कि स्कॉटलैंड जिसके पास 5 अंक हैं वो अपना आखिरी मैच हार जाए. ऐसा होता है तो इंग्लैंड सुपर 8 में एंट्री कर लेगी.
2. बांग्लादेश- ग्रुप डी में शामिल ये टीम तीन में से 2 मैच जीतकर 4 अंक हासिल कर चुकी है. अब वो नेपाल के खिलाफ होने वाला आखिरी मैच जीतते ही सुपर 8 में एंट्री कर लेगी. हारने के बाद भी उसके सुपर 8 में जाने का चांस बने रहेंगे.