menu-icon
India Daily

T20 WC 2024 में हार के बाद मचा 'बवाल', बाबर-शाहीन की छुट्टी! श्रीलंका को डबल झटका, टेंशन में डूबा ये खिलाड़ी

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में हुआ. यह सीजन बहुत शानदार रहा, जिसमें एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले हुए. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया फाइनल तो रोमांच से भरपूर था, जिसमें टीम इंडिया ने 7 रनों से बाजी मारी. इस सीजन के साथ लगभग 10 खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया, जबकि पाकिस्तान टीम से बाबर आजम समेत कई सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी होने की खबर है. वहीं श्रीलंका के दोनों कोच ने रिजाइन कर दिया है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
T20 World Cup 2024
Courtesy: Twitter

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने इस बार की चैंपियन है, जिसने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया और 17 साल बाद दूसरा खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियन बनी है, जिसके बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. इस सीजन खराब प्रदर्शन करने वाली टीमों में एक तरह से बवाल की खबरें सामने आई हैं, पाकिस्तान टीम के बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है तो वहीं श्रीलंका टीम को डबल झटका लगा है. 

पाकिस्तान टीम से क्या खबर है? 

टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी. टीम के इस प्रदर्शन से बोर्ड नाखुश है. इसलिए कहा जा रहा है कि अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. इस सीरीज के लिए शान मसूद कप्तानी करत दिख सकते हैं. 

मोहम्मद रिजवान के बयान ने मचाई खलबली

 

टी20 विश्व कप 2024 में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम की लगातार आलोचना हो रही है. इस मुद्दे पर मोहम्मद रिजवान के एक बयान ने खलबली मचा दी. उन्होंने पेशावर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'पाकिस्तानी टीम को मिल रही आलोचना सही है, हमारा प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा और हम ये आलोचना झेलने के लायक हैं, जो खिलाड़ी आलोचना नहीं सह सकते वो सफल नहीं हो सकते. T20 वर्ल्ड कप में हमारे प्रदर्शन से हम निराश हैं. हार के कई कारण हैं. जब टीम हारती है तो आप यह नहीं कह सकते कि गेंदबाजी या बल्लेबाजी अच्छी हो रही है.

श्रीलंका टीम के दोनों कोच का इस्तीफा

टी20 विश्व कप 2024 में श्रीलंका क्रिकेट टीम भी ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी. जिसके बाद टीम सलाहकर महेला जयवर्धने और मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी खुद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने हाल में दी थ. क्रिस सिल्वरवुड ने बताया था कि वो पारिवारिक कारणों के चलते रिजाइन कर रहे हैं.

टेंशन से अब तक नहीं निकल पाए डेविड मिलर

टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को भारत ने 7 रनों से हराया था. इस हार के गम में अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी डेविड मिलर अभी तक डूबे हैं. उन्होंने इंस्टा स्टोर में लिखा था 'मैं बहुत दुखी हूं, 2 दिन पहले जो कुछ हुआ, उसे सहना वाकई मुश्किल है. मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं. ये वही मिलर हैं, जिन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाने के लिए पूरा दम लगाया था, लेकिन बीच में सूर्यकुमार यादव आए और उन्होंने बाउंड्री लाइन पर बढ़िया कैच लेकर मैच का रुख पटल दिया था, मिलर के आउट होने के बाद अफ्रीका 7 रनों से फाइनल मैच हार गी थी.