IND Vs SA: 'देश का सवाल है बच्चों पर नहीं छोड़ सकते', मैच से पहले रोहित-विराट के हाई वोल्टेज बवाल मीम वायरल
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप फाइनल मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही क्रेज देखने को मिला है. इस मैच को लेकर आज पूरे हिंदुस्तान के दिल की धड़कन तेज हो गई है. एक तरफ 19 नवंबर 2023 की हार है तो दूसरी ओर एक ट्रॉफी दहलीज पर खड़ी है. ये ट्रॉफी हमारी उस हार के जख्म को कम कर सकती है. भारतीय फैंस अपनी फीलिंग को सोशल मीडिया पर दिल खोलकर लिख रहे हैं.
T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट फैंस को इंतजार है रात 8 बजे का. या यूं कहें इंतजार है पूरे भारत को. बारबाडोस का मैदान आज एक नया इतिहास लिखने के लिए सीने ताने भारत और साउथ अफ्रीका का स्वागत करने के लिए खड़ा है. मैच से पहले सोशल मीडिया पर मीम्स न गदर काट रखा है. ऐसे-ऐसे बवाल मीम वायरल हो रहे हैं कि पूछिए ही मत. भारत के कप्तान हिटमैन और रन मशीन रोहित शर्मा टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है. दोनों एक तरह से टीम इंडिया के पैरेंट की भूमिका निभा रहे हैं. इसे लेकर भी मीम बन रहे हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने एक ट्वीट किया ट्वीट में विराट कोहली और रोहित शर्मा दिख रहे हैं. पिच पर लिखा है देश का सवाल है बच्चों पर नहीं छोड़ सकते हैं.
दोनों खिलाड़ी सालों से विश्व कप ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं. वनडे विश्व कप फाइनल की वो हार आज भी चुभती है. इसकी चुभन आज तभी खत्म होगी जब भारतीय टीम बारबाडोस में तिरंगा फहराएगी. उससे पहले सोशल मीडिया पर भारत के तिरंगे को भारतीय फैंस शान से फहरा रहे हैं. आइए देखते हैं इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी 20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है.
'देश का सवाल है बच्चों पर नहीं छोड़ सकते'
पंजाब किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर दिल जीतने वाली है. रोहित शर्मा खड़े हैं तो विराट कोहली बैठे है. दोनों एक दूसरे की ओर देख रहे हैं. दोनों के चेहरे पर जीत वाली मुस्कान साफ दिख रही है.