T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट फैंस को इंतजार है रात 8 बजे का. या यूं कहें इंतजार है पूरे भारत को. बारबाडोस का मैदान आज एक नया इतिहास लिखने के लिए सीने ताने भारत और साउथ अफ्रीका का स्वागत करने के लिए खड़ा है. मैच से पहले सोशल मीडिया पर मीम्स न गदर काट रखा है. ऐसे-ऐसे बवाल मीम वायरल हो रहे हैं कि पूछिए ही मत. भारत के कप्तान हिटमैन और रन मशीन रोहित शर्मा टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है. दोनों एक तरह से टीम इंडिया के पैरेंट की भूमिका निभा रहे हैं. इसे लेकर भी मीम बन रहे हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने एक ट्वीट किया ट्वीट में विराट कोहली और रोहित शर्मा दिख रहे हैं. पिच पर लिखा है देश का सवाल है बच्चों पर नहीं छोड़ सकते हैं.
दोनों खिलाड़ी सालों से विश्व कप ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं. वनडे विश्व कप फाइनल की वो हार आज भी चुभती है. इसकी चुभन आज तभी खत्म होगी जब भारतीय टीम बारबाडोस में तिरंगा फहराएगी. उससे पहले सोशल मीडिया पर भारत के तिरंगे को भारतीय फैंस शान से फहरा रहे हैं. आइए देखते हैं इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी 20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है.
पंजाब किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर दिल जीतने वाली है. रोहित शर्मा खड़े हैं तो विराट कोहली बैठे है. दोनों एक दूसरे की ओर देख रहे हैं. दोनों के चेहरे पर जीत वाली मुस्कान साफ दिख रही है.
𝐊𝐮𝐫𝐬𝐢 𝐤𝐢 𝐩𝐞𝐭𝐢 𝐛𝐚𝐧𝐝𝐡 𝐥𝐨, 𝐚𝐚𝐣 𝐦𝐚𝐮𝐬𝐚𝐦 𝐛𝐢𝐠𝐚𝐝𝐧𝐞 𝐰𝐚𝐚𝐥𝐚 𝐡𝐚𝐢 🎬#ViratKohli #RohitSharma #T20WorldCup pic.twitter.com/z9t88p3VFA
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) June 29, 2024
आरसीबी ने ट्वीट करके लिखा- हमारे दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पहले ही कठिन परिस्थितियों में हम दम खम दिखा चुके हैं.
"When the going gets tough, the tough get going." 👊
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 29, 2024
Two of our finest have already called the shots in the clutchest of situations. 🤌🔥#PlayBold #TeamIndia #T20WorldCup #SAvIND pic.twitter.com/tTSsYbbpZG
रोहित शर्मा का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें सपने में बस वो कप दिखता है.
तुम्हारे लिऐ वो cup होगा,
— मासूम लड़का 🖤 (@masoom_ladka13) June 29, 2024
मेरे लिऐ उम्र भर का सपना है..🥲 #RohitSharma pic.twitter.com/e4HKskA13W
इंडिया वालों ने तो मैच स्कोर पहले ही प्रिडिक्ट कर दिया.
👀 #INDvsSAFinal pic.twitter.com/7mbisKpBnU
— Wellu (@Wellutwt) June 29, 2024
एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा- रोहित भाई एक लास्ट तूफान और ला दो
Rohit bhai bas ek last tufan aur la do 🥹#INDvsSAFinalpic.twitter.com/hROmUVtqu6
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) June 29, 2024
एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा कि इस समय लड़के दो बाते सोच रहे हैं.
Boys have only two moods before #INDvsSAFinal pic.twitter.com/7BT8xQGb09
— Chhotu (@badachhotu) June 29, 2024
सेमीफाइनल मैच के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को मीम में देखिए.
#ViratKohli and #RohitSharma𓃵 after the Semi Final match. #INDvENG pic.twitter.com/bo7mQwZztu
— 𝕏 (@ImAryanSoni) June 28, 2024
This generation should see this night once.#INDvsSA pic.twitter.com/EXks68iAeU
— Classic Mojito (@classic_mojito) June 28, 2024
एक मीम वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा को पीएम मोदी कह रहे हैं कि 400 का टारगेट रखो 250 बन जाएगा.
The best meme I saw today 🤣
— Ganesh Karanth (@kgkaranth) June 29, 2024
All the best Team India ❤️#INDvSA #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/hB80wJGKxh
भारत के विश्व कप जीतने पर लाइफ कैसी होगी ये मीम देखिए पता चल जाएगा.
#INDvsSA
— SarcasmHit (@SarcasmHit) June 29, 2024
Plz don't 💔 🙏 pic.twitter.com/6Yk4XttLiL