menu-icon
India Daily

Who is Sehwag?, आखिर क्यों वीरेंद्र सहवाग से भिड़ गए शाकिब अल हसन? अब बवाल मचना तय!

T20 World Cup 2024: बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन इस वक्त चर्चा में हैं. उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को पहचाने से इनकार कर दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उन्होंने रिपोर्टर के सवाल पर कहा कौन सहवाग? तो सभी हैरान रह गए. आखिर क्यों शाकिब ने ऐसा किया, इसके पीछे की पूरी कहानी क्या है? यहां जानिए...

auth-image
Edited By: India Daily Live
Shakib Al Hasan vs Sehwag
Courtesy: Twitter

T20 World Cup 2024: शाकिब अल हसन...ये वही क्रिकेटर है, जो अपने बदतमीज रवैये के चलते कई बार सुर्खियों में रह चुका है. अब एक बार फिर शाकिब चर्चा में हैं. उन्होंने इस बार टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग से जुबानी जंग छेड़ दी है. 14 जून को इस खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिस पर बवाल मचना तय माना जा रहा है. भारतीय फैंस शाकिब के पीछे पड़ने वाले हैं. चलिए नीचे विस्तार से समझते हैं क्या है पूरा मामला...

दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 में 10 जून को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच हुआ था, जिसमें बांग्लादेश को 4 रन से हार मिली थी. इस मुकाबले में कॉमेंट्री कर रहे वीरेंद्र सहवाग ने  बांग्लादेश की हार के लिए शाकिब अल हसन को जिम्मेदार ठहराया था और टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने की सलाह दी थी. अब जब शाकिब ने 13 जून को नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 46 गेंदों में 64 रन बनाकर टीम को मैच जिता दिया. इस मैच के बाद जब वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो उन्होंने सहवाग पर अपनी भड़ास निकाले और कुछ ऐसा कह दिया जिसे जानकर भारतीय फैंस आग बबूला हो सकते हैं.

सबसे पहले जान लेते हैं सहवाग ने क्या कहा था?

वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि 'आप बांग्लादेश के सीनियर प्लेयर हैं. आप टीम के कप्तान रह चुके हैं. आपको तो अपने हालिया रिकॉर्ड पर शर्म आनी चाहिए. आपको तो कह देना चाहिए कि अब बहुत हुआ और मैं संन्यास ले रहा हूं.'



वीरेंद्र सहवाग ने शाकिब अल हसन को लेकर ये भी कहा था कि 'अगर उन्हें अनुभव के आधार पर टीम में शामिल किया गया था तो हम इसे देख नहीं पाए. कम से कम इस विकेट पर कुछ समय तो बिताओ, ऐसा नहीं है कि आप मैथ्यू हेडन या एडम गिलक्रिस्ट हैं जो शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेल सकते हैं, आप बांग्लादेश के खिलाड़ी हैं. अपने स्टैंडर्ड के अनुसार खेलें. जब आप हुक या पुल नहीं खेल पाते हैं, तो बस वही स्ट्रोक खेलें जो आपको पता हो.'

क्या बोले शाकिब अल हसन

अब शाकिब अल हसन ने कहा ''कोई खिलाड़ी आलोचकों का जवाब देने के लिए नहीं खेलता. खिलाड़ी का काम टीम में योगदान देना है. अगर वह ऐसा नहीं कर पाता है, तो बहुत सारी बातें होंगी. मुझे लगता है कि यह इतनी बुरी बात नहीं है.'



कौन सहवाग?

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शाकिब अल हसन से एक रिपोर्टर ने पूछा कि इस मैच से पहले आपके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए गए हैं. वीरेंद्र सहवाग ने पूछा है कि... रिपोर्टर का ये सवाल पूरा भी नहीं हुआ था कि शाकिब ने तुरंत कहा 'कौन वीरेंद्र सहवाग?' शाकिब का ये रवैया देख हर कोई हैरान रह गया. ये बर्ताव बताता है कि शाकिब को वीरेंद्र सहवाग के कमेंट्स से बहुत ज्यादा मिर्ची लगी थी.