T20 World Cup 2024: शाकिब अल हसन...ये वही क्रिकेटर है, जो अपने बदतमीज रवैये के चलते कई बार सुर्खियों में रह चुका है. अब एक बार फिर शाकिब चर्चा में हैं. उन्होंने इस बार टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग से जुबानी जंग छेड़ दी है. 14 जून को इस खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिस पर बवाल मचना तय माना जा रहा है. भारतीय फैंस शाकिब के पीछे पड़ने वाले हैं. चलिए नीचे विस्तार से समझते हैं क्या है पूरा मामला...
A few days back,Virender Sehwag said that Shakib Al Hasan is not Australian & should play according to Bangladesh standard.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) June 13, 2024
Today,he proved that you don't have to be Australian to perform if he doesn't remember then he can watch 2007 World Cup highlightspic.twitter.com/o79WbAeexK
वीरेंद्र सहवाग ने शाकिब अल हसन को लेकर ये भी कहा था कि 'अगर उन्हें अनुभव के आधार पर टीम में शामिल किया गया था तो हम इसे देख नहीं पाए. कम से कम इस विकेट पर कुछ समय तो बिताओ, ऐसा नहीं है कि आप मैथ्यू हेडन या एडम गिलक्रिस्ट हैं जो शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेल सकते हैं, आप बांग्लादेश के खिलाड़ी हैं. अपने स्टैंडर्ड के अनुसार खेलें. जब आप हुक या पुल नहीं खेल पाते हैं, तो बस वही स्ट्रोक खेलें जो आपको पता हो.'
क्या बोले शाकिब अल हसन
अब शाकिब अल हसन ने कहा ''कोई खिलाड़ी आलोचकों का जवाब देने के लिए नहीं खेलता. खिलाड़ी का काम टीम में योगदान देना है. अगर वह ऐसा नहीं कर पाता है, तो बहुत सारी बातें होंगी. मुझे लगता है कि यह इतनी बुरी बात नहीं है.'
🗣️A lot of questions were raised and criticisms were made based on your previous performances. Specially Virender Shehwag.
— Sujoy (@sujoyxx) June 13, 2024
Shakib : WHO?😭 pic.twitter.com/GwfJxZIqo8
कौन सहवाग?
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शाकिब अल हसन से एक रिपोर्टर ने पूछा कि इस मैच से पहले आपके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए गए हैं. वीरेंद्र सहवाग ने पूछा है कि... रिपोर्टर का ये सवाल पूरा भी नहीं हुआ था कि शाकिब ने तुरंत कहा 'कौन वीरेंद्र सहवाग?' शाकिब का ये रवैया देख हर कोई हैरान रह गया. ये बर्ताव बताता है कि शाकिब को वीरेंद्र सहवाग के कमेंट्स से बहुत ज्यादा मिर्ची लगी थी.