Mahakumbh 2025

'उनकी इज्जत बढ़ जाती अगर'...अफरीदी ने शाहीन का नाम लेकर Babar Azam को धो डाला!

T20 World Cup 2024: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है. टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर फैंस गुस्सा हैं और बाबर की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं. अब टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शाहीन शाह अफरीदी के नाम की जिक्र करके बाबर आजम को एक तरह से धो डाला है. जानिए उन्होंने क्या कहा...

Twitter

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप 2024 से पाकिस्तान टीम बाहर हो चुकी है. ग्रुप स्टेज में अमेरिका-भारत से मिली हार के बाद उस पर बाहर होने का खतरा मंडरा गया था. 14 जून को जब अमेरिका ने आयरलैंड को हरा दिया तो बाबर सेना की विदाई भी तय होई. अब ग्रुप ए से भारत के अलावा अमेरिकी टीम ने सुपर 8 में एंट्री की है. पाकिस्तान टीम के बाहर होने के बाद से ही कप्तान बाबर आजम की फजीहत हो रही है. चौतरफा उन्हें आलोचना झेलनी पड़ रही है.

सोशल मीडिया पर फैंस गुस्सा निकाल रहे हैं, इस बीच पाकिस्तान टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. शाहिद अफरीदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बाबर आजम (Babar Azam) की क्लास लगाई. उनका मानना है कि वनडे विश्व कप 2023 के बाद जब शाहीन टीम के कप्तान बने थे तो उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिला था, लिहाजा शाहीन को कप्तानी पद छोड़ना पड़ा. अफरीदी ने दावा किया है कि टीम में गुटबाजी हुई, जिसकी वजह से ही आज पाकिस्तान टीम टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर है. 

इज्जत बढ़ गई होती...

शाहिद अफरीदी ने साफ तौर पर कहा कि अगर बाबर आजम ने शाहीन को कप्तानी मिलने वाले फैसले को स्वीकार करते हुए उनका साथ दिया होता तो मेरी नजर में उनकी इज्जत और सम्मान बढ़ जाता है. बाबर का सम्मान बहुत बढ़ गया होता अगर वो शाहीन के साथ ही आगे चलते, लेकिन यह पूरी तरह से बाबर की गलती नहीं थी, क्योंकि कुछ दोष चयन समिति का भी है, क्योंकि रिकॉर्ड पर कुछ चयनकर्ताओं ने कहा कि बाबर को कप्तानी करना नहीं आता है.'

पाकिस्तान टीम का टी20 विश्व कप 2024 में प्रदर्शन

  • पहला मैच- अमेरिका ने सुपर ओवर में हराया.
  • दूसरा मैच- टीम इंडिया ने 6 रनों से मात दी.
  • तीसरा मैच- कनाडा के खिलाफ 7 विकेट से जीता.
  • चौथा मैच- आयरलैंड के खिलाफ होना बाकी है.