T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप 2024 से पाकिस्तान टीम बाहर हो चुकी है. ग्रुप स्टेज में अमेरिका-भारत से मिली हार के बाद उस पर बाहर होने का खतरा मंडरा गया था. 14 जून को जब अमेरिका ने आयरलैंड को हरा दिया तो बाबर सेना की विदाई भी तय होई. अब ग्रुप ए से भारत के अलावा अमेरिकी टीम ने सुपर 8 में एंट्री की है. पाकिस्तान टीम के बाहर होने के बाद से ही कप्तान बाबर आजम की फजीहत हो रही है. चौतरफा उन्हें आलोचना झेलनी पड़ रही है.
सोशल मीडिया पर फैंस गुस्सा निकाल रहे हैं, इस बीच पाकिस्तान टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. शाहिद अफरीदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बाबर आजम (Babar Azam) की क्लास लगाई. उनका मानना है कि वनडे विश्व कप 2023 के बाद जब शाहीन टीम के कप्तान बने थे तो उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिला था, लिहाजा शाहीन को कप्तानी पद छोड़ना पड़ा. अफरीदी ने दावा किया है कि टीम में गुटबाजी हुई, जिसकी वजह से ही आज पाकिस्तान टीम टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर है.
"Why did the selection committee make Babar Azam the captain again?" – Shahid Afridi#T20WorldCup | #PakistanCricket pic.twitter.com/rG5ADRTDTg
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) June 14, 2024
शाहिद अफरीदी ने किया शाहीन का जिक्र
GEO News की खबर के अनुसार, अफरीदी ने कहा "अगर शाहीन की कप्तानी पर फैसला हो चुका होता और आप कह चुके होते कि वह टी20 वर्ल्ड कप तक कप्तान बने रहेंगे. मुझे लगता है कि बाबर को शाहीन का समर्थन करना चाहिए था और कहना चाहिए था कि 'नहीं, अगर आपने उन्हें कप्तान बनाया है, तो हम उनकी कप्तानी में खेलने के लिए तैयार हैं, क्योंकि शाहीन लंबे समय से मेरे साथ खेल रहे हैं. अगर उन्हें कप्तान बनाया जाता है और चयन समिति ने उन्हें कप्तान बनाया है, तो हां मैं उनका समर्थन करूंगा और उनकी कप्तानी में खेलूंगा'.
“Meri nazar main aur duniya ki nazar main Babar ki izzat aur jyada upper ho jati agar woh ye step leta apne player ke liye ki main Shaheen ki captaincy mei khelna chahta hu.”
— Cricketopia (@CricketopiaCom) June 12, 2024
~ Shahid Afridi
pic.twitter.com/FHc2rb7nVA
इज्जत बढ़ गई होती...
शाहिद अफरीदी ने साफ तौर पर कहा कि अगर बाबर आजम ने शाहीन को कप्तानी मिलने वाले फैसले को स्वीकार करते हुए उनका साथ दिया होता तो मेरी नजर में उनकी इज्जत और सम्मान बढ़ जाता है. बाबर का सम्मान बहुत बढ़ गया होता अगर वो शाहीन के साथ ही आगे चलते, लेकिन यह पूरी तरह से बाबर की गलती नहीं थी, क्योंकि कुछ दोष चयन समिति का भी है, क्योंकि रिकॉर्ड पर कुछ चयनकर्ताओं ने कहा कि बाबर को कप्तानी करना नहीं आता है.'
पाकिस्तान टीम का टी20 विश्व कप 2024 में प्रदर्शन