Champions Trophy 2025

T20 World Cup 2024: दिल टूटा, मुरझा गए चेहरे...2 बार की चैंपियन का घर में हार के साथ खत्म हुआ सफर

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज का सफर खत्म हो गया है. अफ्रीका ने विंडीज को 3 विकेट से रोमांचक शिकस्त दी. सुपर 8 के इस मैच को जीतकर ग्रुप से अफ्रीका सेमीफाइनल में एंट्री करने वाली दूसरी टीम बन गई है. इस ग्रुप से इंग्लैंड ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली थी.

Twitter

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. सुपर 8 के अहम मुकाबले में उसे साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से रोमांचक शिकस्त दी. इस हार के साथ ही इस सीजन विंडीज का सफर खत्म हो गया है. वहीं इस पूरे सीजन अजेय रही साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री की है. एंटीगा में खेले गए मुकाबले में विंडीज ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 135 रन किए थे. फिर बारिश आ गई तो मैच 17 ओवर का कर दिया गया था, जिसमें अफ्रीका को 123 रनों का टारगेट मिला. अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 5 गेंद शेष रहते यह टारगेट हासिल कर लिया है.

सुपर 8 स्टेज

  • पहला मैच- इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार मिली.
  • दूसरा मैच- अमेरिका टीम को 9 विकेट से हराया.
  • तीसरा मैच- साउथ अफ्रीका के हाथों   5 रन से हारे.