T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. सुपर 8 के अहम मुकाबले में उसे साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से रोमांचक शिकस्त दी. इस हार के साथ ही इस सीजन विंडीज का सफर खत्म हो गया है. वहीं इस पूरे सीजन अजेय रही साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री की है. एंटीगा में खेले गए मुकाबले में विंडीज ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 135 रन किए थे. फिर बारिश आ गई तो मैच 17 ओवर का कर दिया गया था, जिसमें अफ्रीका को 123 रनों का टारगेट मिला. अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 5 गेंद शेष रहते यह टारगेट हासिल कर लिया है.
Also Read
South Africa are through to the semi-finals following an edge-of-your-seat thriller 😲#T20WorldCup | #WIvSA pic.twitter.com/v8gkZXYKeq
— ICC (@ICC) June 24, 2024
मुरझा गए चेहरे, टूट गया दिल, 2 बार की चैंपियन बाहर
नॉकआउट मुकाबले में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के चेहरे मुरझा गए. सभी प्लेयर हताश-निराश होकर मैदान से लौटे. वेस्टइंडीज इस बार अपने घर में टी20 विश्व कप खेल रही थी. वो खिताब जीतने की प्रबल दावेदार थी, लेकिन अहम मैच में वो कमाल नहीं दिखा सकी और सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई. इस टीम ने 2012 और 2016 का खिताब अपने नाम किया था.
West Indies provided the scares but South Africa pull through under pressure 🇿🇦
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 24, 2024
7 games. 7 wins. Semi-finals. 👊
👉https://t.co/5r6gZk0mDz | #WIvSA | #T20WorldCup pic.twitter.com/XyVaf6MTsr
T20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का सफर कैसा रहा?
ग्रुप स्टेज
🚨SOUTH AFRICA QUALIFY FOR SEMIS🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) June 24, 2024
Hosts West Indies have been knocked out as South Africa make it to the semifinal of the #T20WorldCup after 10 years. pic.twitter.com/JWznLJORBR
सुपर 8 स्टेज