Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ वो अच्छी लय में भी दिखे थे. क्रिकेट मैदान पर गेंदबाजों के होश उड़ाने वाले रोहित शर्मा कैमरा के सामने भी छाए रहते हैं. उनके पास एक्टिंग भी जबरदस्त कला है. जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं. रोहित शर्मा ने अपनी एड एड शूट का वीडियो पोस्ट किया है, जिसे उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है.
ये वीडियो ड्रीम इलेवन की एड वाला है, जिसके कैप्शन में रोहित शर्मा ने लिखा फोकस से लेकर स्वीप शॉट तक हर जगह मम्मी का मैजिक फैल रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
Focus se leke, sweep shot tak: Har jagah, Mummyji ka magic phel raha hai 🤓💙
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 2, 2024
.
.#Dream11 #YehSabkaDreamHai #Collab #Ad @Dream11 pic.twitter.com/TWX562JEMb
इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा के साथ जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा फोकस बढ़ाने के लिए सुई में धागा डाल रहे हैं. जिसमें रोहित शर्मा सफल हो जाते हैं. इसके बाद एड में मम्मी के तौर पर नजर आने वाली लेडी उन्हें स्वीप शॉट खेलने की प्रैक्टिस के लिए झाड़ू देती है. वीडियो के बैकग्राउंड में जीतेगा, जीतेगा इंडिया जीतेगा...वाला गाना भी बज रहा है.
37 साल के रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो इस मेगा टूर्नामेंट के पहले सीजन से लेकर अब तक खेल रहे हैं. 2007 में जब टीम इंडिया पहले ही सीजन में चैंपियन बनी थी तब रोहित उस टीम का हिस्सा थे. इस बार वे कप्तानी कर रहे हैं. यह उनके टी20 करियर का आखिरी विश्व कप भी माना जा रहा है. टी20 में उनके नाम 151 मैचों में 3974 रन हैं.