T20 World Cup 2024: 4 जुलाई शाम 5 बजे यहां मनेगा टीम इंडिया की जीत का जश्न, रोहित शर्मा बोले- तैयार हो जाओ

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के स्वागत के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया भारतीय सरजमीं पर कदम रखने वाली है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम दिल्ली में लैंड करेगी, जबकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनेगा. रोहित शर्मा ने खुद इस बात की जानकारी दी है.

Twitter

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया खिताब जीतने के बाद वापस घर लौट रही है. बारबाडोस से रोहित सेना रवाना हो चुकी है. 4 जुलाई को टीम इंडिया दिल्ली में लैंड करेगी. इसके बाद टीम मुंबई जाएगी, जहां टी20 विश्व कप 2024 में मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया जाना है. खुद कप्तान रोहित शर्मा ने यह गुड न्यूज शेयर की है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा 'जश्न के लिए तैयार रहें.'

साल 2007 में जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया पहला टी20 विश्व कप खिताब जीतकर लौटी थी मुंबई में टीम का जोरदार स्वागत किया गया था. सड़कें जाम हो गई थीं. वो तस्वीरें आज भी क्रिकेट फैंस की यादों में ताजा हैं. अब ठीक वैसा ही नजारा 4 जुलाई को देखने को मिलेगा, जब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी खिताब के साथ मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विजेय परेड में शामिल होंगे. इस दौरान काफी संख्या में फैंस  टीम को सपोर्ट करने पहुंच सकते हैं.



17 साल बाद खिताब जीता, पूरे सीजन अजेय रही टीम इंडिया

दरअसल, टीम इंडिया ने अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में कमाल का खेल दिखाया और खिताब पर कब्जा किया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अजेय रहते हुए खिताब जीतने में सफल रही. पूरे 17 साल बाद दूसरी ट्रॉफी जीती, इस ट्रॉफी के साथ ही 13 साल से आईसीसी ट्रॉफी का सूखा भी खत्म हुआ.

अजेय रहते हुए खिताब जीता

टीम इंडिया ने बारबाडोस में खेले गए फाइनल समेत कुल 9 मैच खेले, इसमें से एक भी मैच नहीं हारा, एक मैच बारिश के चलते धुला था, जबकि बाकी सभी मुकाबलों में मेन इन ब्लू को जीत मिली. भारत ने फाइनल में 7 रनों से साउथ अफ्रीका को मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया था.