T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया एक हफ्ते पहले घोषित हो चुकी है. रोहित शर्मा कप्तान बनाए हैं. वो टीम को तेज शुरुआत दिलाते हैं और लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए पहचाने जाते हैं, लेकिन अब इस दिग्गज को लेकर एक हैरान करने वाली खबर है. रोहित आईपीएल 2024 में तेजी से खराब फॉर्म की तरफ बढ़ रहे हैं. पिछले 6 मैचों में इस दिग्गज का बल्ला खामोश है.
Rohit Sharma's season of two halves
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 6, 2024
Preview: https://t.co/oxNe44mNH1 | #MIvSRH pic.twitter.com/2YJaeJAsKa
चौंका रहे ये आंकड़े
उन्होंने पिछले 6 मैचों में महज 13 की एवरेज से 72 रन बनाए हैं. आखिर के मैचों में रोहित का हाई स्कोर 36 रहा. यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं, क्योंकि 1 जून से टी20 विश्व कप का आगाज होगा. टीम को कप्तान से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं, यही वजह है कि फैंस रोहित के फॉर्म में लौटने की दुआ कर रहे हैं.