menu-icon
India Daily

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा को अचानक ये क्या हो गया? टेंशन में आई टीम इंडिया!

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 से पहले रोहित शर्मा का फॉर्म खराब हरो गया है. आईपीएल 2024 के पहले 6 मैचों में उनके बल्ले से रनों की बारिश हुई थी, जबकि पिछले 6 मैच बेहद खराब निकले हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Rohit Sharma

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया एक हफ्ते पहले घोषित हो चुकी है. रोहित शर्मा कप्तान बनाए हैं. वो टीम को तेज शुरुआत दिलाते हैं और लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए पहचाने जाते हैं, लेकिन अब इस दिग्गज को लेकर एक हैरान करने वाली खबर है. रोहित आईपीएल 2024 में तेजी से खराब फॉर्म की तरफ बढ़ रहे हैं. पिछले 6 मैचों में इस दिग्गज का बल्ला खामोश है.

दमदार आगाज, फिर शांत हो गया बल्ला

आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा ने दमदार आगाज किया था. उन्होंने रोहित ने 5 मैचों में 52 की औसत से 261 रन बना दिए, उनका स्ट्राइक रेट भी 167 रहा, इस दौरान बल्ले से एक शतक भी निकला, लेकिन आखिरी के 5 मैचों में हिटमैन लगातार फ्लॉप हो रहे हैं.



चौंका रहे ये आंकड़े

उन्होंने पिछले 6 मैचों में महज 13 की एवरेज से 72 रन बनाए हैं. आखिर के मैचों में रोहित का हाई स्कोर 36 रहा. यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं, क्योंकि 1 जून से टी20 विश्व कप का आगाज होगा. टीम को कप्तान से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं, यही वजह है कि फैंस रोहित के फॉर्म में लौटने की दुआ कर रहे हैं.