'8-10 खिलाड़ी खेलने के लिए अभी से पक्के', भारत की T20 World Cup टीम पर रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट
T20 World Cup 2024: आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को हरा दिया. रोहित शर्मा का कहना है कि कुछ खिलाड़ी तो लगभग तय हैं, जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलेंगे.
T20 World Cup 2023 Team India Squad: भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए एक रोमांचक टी20 मैच में डबल सुपर ओवर तक जाकर आखिरकार भारत ने जीत हासिल की. मैच के बाद, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि आगामी टी20 विश्व कप के लिए कुछ खिलाड़ियों का चयन लगभग तय है.
क्या बोले 'हिटमैन'
रोहित ने कहा, “जब हम वनडे विश्व कप खेल रहे थे, तो हमने कई युवाओं को टी20 में मौका दिया. उनका प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन मुख्य टीम की घोषणा के समय कुछ खिलाड़ियों को बाहर रहना पड़ता है. यह उनके लिए निराशाजनक होता है. लेकिन हमारा काम टीम में स्पष्टता लाना है.”
उन्होंने आगे कहा, “25-30 खिलाड़ियों के एक समूह में, हर खिलाड़ी जानता है कि उनसे क्या अपेक्षा की जाती है. हमने अभी तक टी20 विश्व कप के लिए टीम को अंतिम रूप नहीं दिया है, लेकिन निश्चित रूप से, दिमाग में 8-10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो खेलेंगे.”
कैरेबियन पिच की भी होगी भूमिका
रोहित ने कैरेबियाई मैदानों की धीमी गति का भी जिक्र किया, जिसके अनुसार टीम का चयन करना होगा. उन्होंने कहा, “वेस्टइंडीज में, परिस्थितियां काफी धीमी हैं, इसलिए हमें उसी के अनुसार टीम का चयन करना होगा. हमने टीम में स्पष्टता बनाए रखने की कोशिश की है. कप्तानी से मैंने एक चीज सीखी है कि आप सभी को खुश नहीं रख सकते. आपको टीम की जरूरतों पर ध्यान देना होगा.”
अपनी टी20 बैटिंग पर क्या बोले रोहित शर्मा
पहले दो टी20 मैचों में लगातार शून्य बनाने के बाद दबाव में रहे भारतीय कप्तान ने आखिरकार फॉर्म में वापसी की और अपना पांचवां टी20 शतक बनाया. वह दोनों सुपर-ओवर का भी हिस्सा थे, जहां उन्होंने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
अपनी पारी के दौरान, रोहित ने रिवर्स-स्वीप, लैप शॉट जैसे अनोखे शॉट भी लगाए, जो उनके बल्लेबाजी में अक्सर नहीं देखे जाते. इस बारे में उन्होंने कहा, “मैं पिछले दो सालों से रिवर्स-स्वीप और स्वीप का अभ्यास कर रहा हूं. आपने मुझे उन्हें टेस्ट मैचों में एक या दो बार खेलते हुए देखा होगा. आपके पास विकल्प होते हैं और यह आप पर निर्भर करता है कि आप उन विकल्पों का उपयोग कैसे करते हैं.”
रोहित शर्मा का अगला असाइनमेंट इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज है, जहां वह घरेलू लाभ को भुनाते हुए सीरीज जीत की कोशिश करेंगे.
Also Read
- पाकिस्तान क्रिकेट एकेडमी में मिकी आर्थर समेत बड़े कोचों ने दिया इस्तीफा, क्या अब बदलेगा नजारा?
- IND vs AFG: सुपर ओवर जीत में कोहली के फील्डिंग चमत्कार को टीम इंडिया का नमस्कार, हुआ इस अवॉर्ड का खुलासा
- India vs Uzbekistan AFC Asian Cup: उज्बेकिस्तान से 3-0 से हारा भारत, फ़ैज़ुल्लायेव, सर्गेव और नसरुल्लोएव ने दागे गोल