T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के हाथ से फिसल सकता है खिताब, रोहित-पांड्या ने बढ़ाई टेंशन, जानें वजह

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के ?उप कप्तान बनाए गए हार्दिक जहां पूरे सीजन संघर्ष करते दिखे तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले 6 मैचों में महज 53 रन बनाए हैं. 

India Daily Live

T20 World Cup 2024: 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होना है. टीम इंडिया को इस मेगा टूर्नामेंट के अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करना है. इसके बाद 9 जून को दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम सामने होगी, लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले 2 स्टार खिलाड़ियों का फॉर्म टीम इंडिया के लिए नई टेंशन खड़ा कर रहा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से भी को निराश किया है. 

पांड्या के लिए बुरा सपना साबित हुआ आईपीएल 2024

अगर हम इस सीजन हार्दिक पांड्या की आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 13 मैचों में 18 की औसत से महज 200 रन बनाए हैं. उन्होंने गेंदबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं किया और महज 10 विकेट ही चटका पाए. हार्दिक ने इस सीजन 10 से ज्यादा की इकॉनमी से रन लुटाए हैं.

रोहित के आंकड़े चौंकाने वाले

रोहित शर्मा का हालिया फॉर्म भी चिंता का विषय है, क्योंकि वो पिछले 6 मैचों में 58 गेंदों पर सिर्फ 53 रन बना पाए हैं. इस दौरान उनका हाई स्कोर 19 रन रहा. शुरुआत के मैचों में रोहित ने बढ़िया प्रदर्शन किया था. वो इस सीजन एक शतक भी लगा चुके हैं. कुल 13 मैचों में रोहित ने 29 की औसत और 145 के स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए हैं. 

कैसे फॉर्म में लौटेंगे रोहित-हार्दिक?

रोहित शर्मा के पास टी20 विश्व कप में कप्तानी का दबाव और ओपनिंग की जिम्मेदारी होगी. आईपीएल में उनका बल्ला उस तरह हीं चला, जिसके लिए हिटमैन जाने जाते हैं. ऐसे में यह सवाल बना हुआ है कि आखिर कैसे रोहित उसी रंग में दिखेंगे, जैसे वो वनडे विश्व कप 2023 में नजर आए थे. वहीं हार्दिक के पास भी आलोचकों को जवाब देने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.