T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को मिल गए दोनों विकेटकीपर! अब खड़ी हुई ये बड़ी समस्या

T20 World Cup 2024: ऋषभ पंत विश्व कप टीम के विकेटकीपर हो सकते हैं, जबकि बैकअप विकेटकीपर की रेस में संजू सैमसन और केएल राहुल का नाम है. जानिए किसका पलड़ा भारी है.

Bhoopendra Rai

T20 World Cup 2024: इन दिनों आईपीएल 2024 चल रहा है. जिसके खत्म होने के एक हफ्ते बाद ही टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने चयनकर्ताओं की टेंशन खत्म कर दी है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 88 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर साबित कर दिया कि बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह के लिए वो परफेक्ट प्लेयर हैं और विश्व कप में जलवा दिखाने को बेताब भी.

टी20 विश्व कप 2024 इस साल अमेरिका-वेस्टइंडीज में होना है, जिसके लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. सेलेक्टर्स के सामने विकेटकीपर चुनने की बड़ी टेंशन है, क्योंकि इस नंबर के लिए ऋषभ पंत के अलावा संजू सैमसन, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक भी दावा ठोक रहे हैं. माना जा रहा है कि टीम इंडिया के साथ 2 विकेटकीपर जाएंगे, ऐसे में प्रमुख विकेटकीपर पंत का सिलेक्शन होना तय है, जबकि बैकअप विकेटकीपर के लिए संजू सैमसन और केएल राहुल में टक्कर दिख रही है.



टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा? ये सवाल अभी तक बना हुआ है. इस रेस में ऋषभ पंत के अलावा संजू सैमसन और केएल राहुल का नाम है.  

T20 World Cup से किसका कटेगा पत्ता?

आईपीएल 2024 में इन तीनों ही बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया पंत आईपीएल में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर एक पर हैं. दूसरे नंबर पर संजू सैमसन जबकि तीसरे पर केएल राहुल आते हैं. तीनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पंत का पलड़ा भारी है. बैकअप विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन बाजी मार सकते हैं. कुल मिलाकर केएल राहुल का पत्ता कट सकता है.

आईपीएल 2024 में तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

ऋषभ पंत- 9 मैचों में 161.32 के स्ट्राइक रेट से 342 रन.
संजू सैमसन- 8 मैचों में 152.43 के स्ट्राइक रेट से 314 रन.
केएल राहुल- 8 मैचों में 141.12 के स्ट्राइक रेट से 302 रन.