T20 World Cup 2024: ये 4 कमियां PAK को ले डूबेंगी? रमीज राजा ने खोल दी अपनी ही टीम की पोल

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी 20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम को लेकर पूर्व कप्तान रमीज राजा ने हैरान करने वाला बयान दिया है.

India Daily Live

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान की टीम आयरलैंड दौरे पर है, जहां वो 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहले ही मैच में आयरलैंड ने उसे 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. हालांकि दूसरे मैच में पाकिस्तान ने दमदार वापसी की और 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. हालांकि पहले मैच में आयरलैंड जैसी छोटी टीम से हारने पर पाकिस्तान की आलोचना हो रही है. वर्ल्ड कप जैसे मेगा टूर्नामेंट से पहले टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने अपनी ही टीम की 4 बड़ी कमियां उजागर की हैं.

रमीज राजा इस बात से भी दुखी हैं कि टीम टी20 रैंकिंग में 7 वें नंबर पर है, उन्होंने विश्व कप में अमेरिका की तरफ से चुनौती मिलने के संकेत भी दिए हैं.

'टीम 7 वें रैंकिंग पर, जो टीम की हकीकत बताती है'

टी20 सीरीज में आयरलैंड के हाथों मिली हार पर रमीज राजा निराश दिखे. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा 'आप आयरलैंड के खिलाफ हार का बचाव नहीं कर सकते, बॉडी लैंग्वेज कमजोर दिख रही है, आपने संयोजन बनाया है, जिसका टीम पर असर पड़ा है, टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन कप्तानी बदल दी गई और फिर पुराने कप्तान की जगह नया कप्तान बना दिया गया. विश्व कप वर्ष में, टीम टी20ई रैंकिंग में सातवें स्थान पर गिर गई है और यह टीम की वास्तविक स्थिति को दर्शाता है.

रमीज राजा ने उठाए ये सवाल

  1. पाकिस्तान टीम के पास संजोजन नहीं है.

  2. अभी तक सलामी जोड़ी सेट नहीं हुई.

  3. सेट बल्लेबाज अपना विकेट खो देते हैं.

  4. मध्यक्रम अच्छी तरह से काम नहीं कर रहा.

  5. अमेरिका दे सकता है पाकिस्तान को चुनौती.

रमीज राजा ने ऊपर बताई गई तमाम कमियों पर जोर दिया और पूछा कि पाकिस्तान विश्व कप कैसे जीतेगा. उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई है कि मौजूदा हालात में पाकिस्तान सेमीफाइनल में कैसे जाएगा. रमीज राजा का ये भी कहा कि 'मुझे लगता है कि अमेरिका पाकिस्तान को कड़ी चुनौती दे सकता है, क्योंकि उनके पास भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं, जो अमेरिका के लिए खेल रहे हैं.'