T20 World Cup 2024: सुपर 8 में भारत, ऑस्ट्रेलिया समेत 4 टीमों की धमाकेदार एंट्री, इन 2 देशों का सफर खत्म

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में अब धीरे-धीरे सुपर 8 की तस्वीर साफ हो रही है. अब तक 4 टीमों ने एंट्री कर ली है, जबकि बाकी चार का आना बाकी है. ग्रुप स्टेज में जिन दो टीमों का सफ खत्म हुआ है, उनमें ओमान और नामीबिया हैं. हैरान करने वाली ये बात है कि इस बार न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमें बाहर होने की कगार पर हैं.

Twitter @BCCI

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच चरम पर है. 2007 में शुरू हुए इस मेगा टूर्नामेंट का यह 9वां सीजन है. जिसमें अब तक 26 मैच हो चुके हैं और सुपर 8 की तस्वीर साफ हो रही है. अब तक चार टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है, जबकि 2 देश पूरी तरह बाहर हो गए हैं. इस सीजन कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया है. ग्रुप स्टेज में 12 टीमे बाहर होंगी, जबकि सुपर 8 के लिए आठ टीमें दूसरे दौरे में भिड़ेंगी. 

इस टूर्नामेंट में सबसे पहले साउथ अफ्रीका ने क्वालीफाई किया था, फिर ऑस्ट्रेलिया ने एंट्री मारी. इसके बाद टीम इंडिया और फिर वेस्टइंडीज ने भी अपनी जगह पक्की कर ली है. 

सुपर 8 में इन 4 टीमों की एंट्री

1. भारत- टीम इंडिया ने ग्रुप ए से सबसे पहले क्वालीफाई किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम ने लगातार तीन मैच जीते और 6 अंक हासिल किए हैं. 

2. ऑस्ट्रेलिया- ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया टीम ने लगातार तीन मैच जीतकर सुपर 8 में एंट्री की है. मिचेल मार्श की कप्तानी में इस टीम के पास 3 मैचों में 6 अंक हैं.

3. वेस्टइंडीज- रोवमैन पॉवेल की कप्तानी वाली मेजबान वेस्टइंडीज ने भी लगातार तीन मैच जीतकर सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. लगातार 3 जीत के साथ उसके पास 6 अंक हैं.

4. साउथ अफ्रीका- ग्रुप डी से लगातार तीन मैच जीतकर अफ्रीकी टीम ने सुपर 8 में धमाकेदार एंट्री की है. टीम के पास 3 मैचों में 6 अंक हैं.

इन 2 देशों का सफर खत्म

ग्रुप स्टेज में अब तक 26 मैच हुए हैं. इस दौरान 2 टीमों की छुट्टी हो चुकी है. ऑफिशियल तौर पर वो इस सीजन से बाहर हो चुकी हैं. इनमें नामीबिया और ओमान शामिल हैं. नामीबिया ने 3 मैचों में से 2 हारे, जबकि एक बारिश के चलते रद्द हो गया. अब उसका एक मुकाबला बचा है, वहीं ओमान को लगातार 3 मैचों में हार मिली है.