T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने शाहीद शाह अफरीदी को झटका देते हुए बाबर आजम को दोबारा कप्तान बना दिया है. टी20 विश्व कप 2024 से पहले बोर्ड के इस फैसले का अंदाजा कुछ दिन पहले से ही लगाया जा रहा था, जिस पर आज मुहर लग गई है. वनडे विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर ने कप्तानी छोड़ दी थी. अब एक बार फिर बाबर वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी के लिए तैयार हैं.
🚨 Babar Azam has been reappointed as Pakistan's skipper, and will lead the white-ball team pic.twitter.com/8CdSu6mz5I
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 31, 2024
30 मार्च को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को ट्वीट कर नए कप्तान के नाम का ऐलान किया, हाल में बोर्ड ने नई सेलेक्शन कमिटी गठित की थी. जिसके बाद अध्यक्ष मोहसिन नकवी से बाबर आजम को वनडे और टी20 फॉर्मेट में कप्तान बनाए जाने की सिफारिश की थी, जिस पर अब मुहर लग चुकी है. शान मसूद टेस्ट कप्तान बने रहेंगे.
पाकिस्तान टीम को अगले 10 मई से आयरलैंड का दौरा करना है. जिसका शेड्यूल सामने आ चुका है. कुल तीन मैच होंगे. जिसमें बाबर आजम कप्तानी करते दिखेंगे.
वनडे विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद जब बाबर ने कप्तानी छोड़ी तो बोर्ड ने शाहीन अफरीदी को नया कप्तान बनाया था. शाहीन के नेतृत्व में टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में बुरी तरह हार मिली. 5 टी20 मैचों की सीरीज में शाहीन अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके थे. शाहीन के अलावा शान मसूद की कप्तानी में टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में हार मिली थी.