T20 World Cup 2024: PCB की नई चयन समिति में नहीं कोई अध्यक्ष, इन 7 दिग्गजों को मिली जगह

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है. नई चयन समिति का ऐलान किया गया है, जिसमें कुल 7 सदस्य शामिल हैं.

India Daily Live

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला किया है. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने रविवार को 7 सदस्यों वाली एक पुनर्गठित राष्ट्रीय चयन समिति की घोषणा की है, जिसमें पूर्व खिलाड़ियों को जगह दी गई है. लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने सिलेक्शन कमेटी का ऐलान किया. खास बात ये है कि इस समिति का कोई अध्यक्ष नहीं है. समिति में शामिल सभी 7 सदस्यों के पास एक समान पॉवर होगा. 

पीसीबी चेयरमेन मोहसिन नकवी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में अब उन निर्णयों को लागू किया जाएगा जिन पर अधिकांश सदस्य सहमति होंगे. नकवी ने बताया कि चयन समिति में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ, वहाब रियाज, अब्दुल रज्जाक और असद शफीक शामिल हैं. इसमें मुख्य कोच, कप्तान और एक अन्य विश्लेषक सदस्य है. समित में 2 सेो तीन समन्वयक भी होंगे, लेकिन उनके पास मतदान का अधिकार नहीं होगा.

जल्द होगा कोच के पैनल का ऐलान

पीसीबी अध्यक्ष नकवी ने कहा, "यह समिति अब से हर एक निर्णय लेगी.  प्रबंधन में हमारे प्रमुख खिलाड़ी हैं, जो निर्णय लेंगे और मुझे यकीन है कि वे अच्छे परिणाम देंगे. टीम के कोचों के बारे में बात करते हुए नकवी ने कहा कि प्रबंधन इस पर काम कर रहा है. बोर्ड कोचों के लिए एक उचित पैनल बना रहा है जो अंतिम चरण में है. पैनल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कोच होंगे और चार से पांच दिनों में इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

रऊफ का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बहाल

नकवी ने ये भी कहा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का केंद्रीय अनुबंध बहाल कर दिया गया है.  उन्होंने कहा कि अनुबंध के अनुसार एक समान एनओसी नीति होगी.