menu-icon
India Daily

'दिल तोड़ने वाला और शर्मनाक'....PAK के फ्लॉप शो पर भड़के 6 पाकिस्तानी दिग्गज, किसने क्या कहा?

T20 World Cup 2024, Pakistan Team: टी20 विश्व कप 2024 से बाहर होने के बाद अब क्रिकेट जगत में पाक टीम की जमकर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर फैंस अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. कुछ लोगों ने बाबर आजम को कप्तानी छोड़ने की सलाह दी है, जबकि पूर्व क्रिकेटर्स ने भी टीम और मैनेजमेंट को जमकर खरी खोटी सुनाई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Pakistan Team
Courtesy: Twitter

T20 World Cup 2024 Pakistan: इन दिनों अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. ग्रुप स्टेज में अब तक 32 मैच हो चुके हैं. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम सुपर 8 की रेस से बाहर हो चुकी है. पहले 3 में से 2 मैच हारने वाली पाकिस्तान को थोड़ी बहुत उम्मीद यूएसए और आयरलैंड के मैच से थी, जो बारिश के चलते रद्द हो गया. दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला और अमेरिकी टीम सुपर 8 में एंट्री कर गई है. इस तरह पाकिस्तान टीम का सफर खत्म हुआ.

पाकिस्तान टीम के फ्लॉप शो पर पूर्व क्रिकेटर्स ने गुस्सा और निराशा जाहिर की है. हम आपके लिए शोएब अख्तर, वसीम अकरम, रमीज राजा, सकलैन मुश्ताक समेत कुल 6 पूर्व खिलाड़ियों के बयान लेकर आए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के बाहर होने पर क्या-क्या कहा, जानिए...

1. शोएब अख्तर ने एक लाइन में क्या कहा?

पाकिस्तान के विश्व कप से बाहर होने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा 'पाकिस्तान के वर्ल्ड कप का सफर अब खत्म हो चुका है.'

2. वसीम अकरम ने क्या कहा

पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा 'यूएसए सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहा है. उसने बेहतरीन खेल दिखाया है और यह टीम सुपर 8 में जाने के लिए डिजर्व करती है. अब पाकिस्तान के लिए क्या है प्लान, उनके लिए अब EK 601 की फ्लाइट पकड़ना है. यूके टू दुबई और उसके बाद अपने घर के लिए फ्लाइट. और इसके बाद देखते हैं क्या होता है.'

3. मोहम्मद हफीज ने अधिकारियों पर निशाना साधा

पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने एक्स पोस्ट में लिखा 'पाकिस्तान क्रिकेट की दुविधा ये है कि जो ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारी हैं, वो क्रेडिट तो लेते हैं, लेकिन जिम्मेदारी नहीं लेते हैं.

4. अहमद शहजाद ने 'कुदरत का निजाम' वाला जिक्र किया

पाकिस्तान टीम के पूर्व ओपनर रहे अहमद शहजाद ने कहा 'जो टीम सुपर-8 में जाने की हकदार थी, उसने ही क्वालीफाई किया. अगर आप आयरलैंड पर निर्भर कर रहे हैं कि वो किसी को हरा दें तो फिर आप बिल्कुल भी अगले राउंड में जाने के हकदार नहीं हैं. इस बारे में सोचिएगा भी मत कि 'कुदरत का निजाम' उन लोगों के काम आएगा जो इसके हकदार नहीं हैं या फिर सुधार करने की कोशिश नहीं करते हैं, अब सारी निगाहें पीसीबी चेयरमैन पर.'

5. सकलैन मुश्ताक बोले- बहुत दुखद, दिल तोड़ने वाला और शर्मनाक

पूर्व स्टार गेंदबाज रहे सकलैन मुश्ताक ने कहा "टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के सुपर 8 से पाकिस्तान टीम का बाहर होना बहुत दुखद, दिल तोड़ने वाला और शर्मनाक है. मेरा वास्तव में मानना ​​है कि हमें कोई भी कदम उठाने और निर्णय लेने से पहले पाकिस्तान को प्राथमिकता देनी चाहिए और हमें व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से अपनी हर गलती पर विचार करना चाहिए, साथ ही हमने किस तरह की गलतियां कीं। फिर से बहुत निराश और बहुत परेशान हूं.'



6. रमीज राजा ने क्या कहा?

पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा 'आपने चूं-चूं का मुरब्बा बना दिया, इस टीम को. आप पुराने और संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को लेकर आए ताकि किसी तरह टी20 विश्व कप में अपना चेहरा बचा सकें, इस चक्कर में आपने टैलेंटेड खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया कि ये सोचकर कि टी20 विश्व कप में अनुभव काम आएगा.  फिर चाहें वो आपके कप्तान के बारे में ही कुछ भी कहें. ऐसे थोड़े ही टीम चलती है, ये हमने पहले भी करके देख लिया था. 2003 के वनडे विश्व कप में हम सारे स्टार्स को लेकर आए थे, ये सोचकर कि ये टीम के काम आएगा, लेकिन, सब उम्रदराज खिलाड़ी थे. वहां भी पाकिस्तान को बुरी हार झेलनी पड़ी थी, इस तरह के फॉर्मूले से काम नहीं बनता है.