'कुदरत का निजाम भी चाहता है PAK की हो छुट्टी', बाबर सेना पर टूट पड़ी नई मुसीबत
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. ग्रुप स्टेज में बाबर सेना को आखिरी मैच आयरलैंड से खेलना है, जिसके जरिए वो सुपर 8 में जा सकती है, लेकिन अब फ्लोरिडा से एक ऐसी खबर आई है, जो पाकिस्तानी फैंस और खिलाड़ियों के लिए किसी सदमे से कम नहीं हैं. ये खबर जानने के बाद पाकिस्तानी खेमे में टेंशन बढ़ना तय है.
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान टीम की हालत खस्ता है. पहले इसे अमेरिका टीम ने सुपर ओवर में हराया, फिर टीम इंडिया ने 6 रनों से रोमांचक शिकस्त दी. इन दो हार के बाद बाबर सेना की खूब आलोचना भी हुई, हालांकि कनाडा के खिलाफ जीत दर्ज कर उसने सुपर 8 में जाने की उम्मीदों का जिंदा रखा था, लेकिन अब पाकिस्तान टीम पर एक नई मुसीबत टूट गई है, जिसके बाद उसका ग्रुप स्टेज में ही सफर खत्म होने तय माना जा रहा है.
पाकिस्तान को अगला मैच 15 जून को आयरलैंड से फ्लोरिडा में खेलना है. इस मैच पर बारिश का साया है. अगर यह मुकाबला बारिश से धुल गया तो समीकरण के अनुसार, पाकिस्तान का बोरिया बिस्तर बंधना तय है.
अब फैंस पाकिस्तान टीम के मजे ले रहे हैं.
क्या हो पाएगा मैच? फ्लोरिडा में कब तक होगी बारिश
दरअसल, अमेरिका के फ्लोरिडा में बारिश का कहर है. यहां अगले 1 हफ्ते तक इससे राहत नहीं मिलने वाली है. सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हैं. जिस फ्लोरिडा शहर में पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच खेलना है, वहां अगले 1 हफ्ते से तक बारिश की आशंका है. ऐसे में मैच का रद्द होना तय माना जा रहा है, क्योंकि ताजा रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यहां पूरे सप्ताह 8 से 12 इंच बारिश हो सकती है.
मैच रद्द हुआ तो USA की बल्ले-बल्ले
पाकिस्तान को अपना चौथा मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ फ्लोरिडा के लॉडरहिल में मौजूद सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेलना है. अगर यह मैच बारिश के चलते रद्द हुआ तो पाकिस्तान का सुपर 8 में जाने का सपना टूट जाएगा, क्योंकि बारिश होने की कंडीशन में दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा. इस तरह पाकिस्तान अधिकतम 3 अंक ही हासिल कर पाएगी. ऐसी कंडीशन में USA क्वालीफाई कर जाएगी.
पाकिस्तान कैसे कर सकती है सुपर 8 में क्वालीफाई?
दरअसल, पाकिस्तान टीम ने इस सीजन शुरुआती 4 में से तीन मैच खेल लिए हैं. पहले 2 मैच उसने हारे थे, लेकिन तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर सुपर 8 में जाने की उम्मीदें जिंदा रखी हुई हैं. अब उसे अगर अगले दौर में जाना है तो अपना आखिरी मैच जो आयरलैंड के खिलाफ होना है उसमें बड़ी जीत चाहिए, ताकि अमेरिका से बेहतर रन रेट हो सके. साथ ही ये दुआ करनी होगा कि अमेरिका अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से हार जाए, जिससे उसे नेट रन रेट में नुकसान हो.