T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान टीम की हालत खस्ता है. पहले इसे अमेरिका टीम ने सुपर ओवर में हराया, फिर टीम इंडिया ने 6 रनों से रोमांचक शिकस्त दी. इन दो हार के बाद बाबर सेना की खूब आलोचना भी हुई, हालांकि कनाडा के खिलाफ जीत दर्ज कर उसने सुपर 8 में जाने की उम्मीदों का जिंदा रखा था, लेकिन अब पाकिस्तान टीम पर एक नई मुसीबत टूट गई है, जिसके बाद उसका ग्रुप स्टेज में ही सफर खत्म होने तय माना जा रहा है.
Qudrat ka nizam toh gayo 🤣 pic.twitter.com/g8b0LnwlMI
— Johns (@JohnyBravo183) June 13, 2024
इस बार कुदरत का निजाम भी साथ नही🤣🤣 गया मैच पानी में🤣 पड़ोसी बाहर
— Sanatanii (@Sanatanii_) June 13, 2024
फ्लोरिडा से बारिश के जो वीडियो सामने आए हैं उन पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि 'मतलब कुदरत का निजाम भी यही चाहता है कि पाकिस्तान क्वालीफायर मैच खेलकर अगले टी20 विश्व कप में आये.' एक दूसरे यूजर ने स्माइल वाला इमोजी लगाकर लिखा 'कुदरत का निजाम तो गयो'. एक अन्य यूजर ने भी मजे लेते हुए लिखा 'इस बार कुदरत का निजाम भी साथ नहीं, गया मैच पानी में, पड़ोसी बाहर.' एक दूसरा यूजर लिखता है By By पाकिस्तान.
Matlab kudrat ka nizam bhi yahi chahta hai ki Pakistan Qualifier match khel kar agle T20 World Cup me aaye
— DilMaangeMore (@Dilmaangemore1) June 13, 2024
'कुदरत का निजाम उल्टा पड़ गया'
बारिश की खबरों के बाद सोशल मीडिया यूजर पाकिस्तान टीम के खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर यूएसए का मैच कैंसल हो गया तो पाकिस्तान बाहर हो जाएगी, कुदरत का निजाम उल्टा पड़ गया.'
USA ka match cancel hogaya toh Pakistan bahar hojayegi🤣🤣🤣
— Phenom (@Phenom962) June 13, 2024
Kudrat ka nizaam ulta pad jaayega
क्या हो पाएगा मैच? फ्लोरिडा में कब तक होगी बारिश
दरअसल, अमेरिका के फ्लोरिडा में बारिश का कहर है. यहां अगले 1 हफ्ते तक इससे राहत नहीं मिलने वाली है. सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हैं. जिस फ्लोरिडा शहर में पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच खेलना है, वहां अगले 1 हफ्ते से तक बारिश की आशंका है. ऐसे में मैच का रद्द होना तय माना जा रहा है, क्योंकि ताजा रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यहां पूरे सप्ताह 8 से 12 इंच बारिश हो सकती है.
मैच रद्द हुआ तो USA की बल्ले-बल्ले
पाकिस्तान को अपना चौथा मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ फ्लोरिडा के लॉडरहिल में मौजूद सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेलना है. अगर यह मैच बारिश के चलते रद्द हुआ तो पाकिस्तान का सुपर 8 में जाने का सपना टूट जाएगा, क्योंकि बारिश होने की कंडीशन में दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा. इस तरह पाकिस्तान अधिकतम 3 अंक ही हासिल कर पाएगी. ऐसी कंडीशन में USA क्वालीफाई कर जाएगी.
पाकिस्तान कैसे कर सकती है सुपर 8 में क्वालीफाई?
दरअसल, पाकिस्तान टीम ने इस सीजन शुरुआती 4 में से तीन मैच खेल लिए हैं. पहले 2 मैच उसने हारे थे, लेकिन तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर सुपर 8 में जाने की उम्मीदें जिंदा रखी हुई हैं. अब उसे अगर अगले दौर में जाना है तो अपना आखिरी मैच जो आयरलैंड के खिलाफ होना है उसमें बड़ी जीत चाहिए, ताकि अमेरिका से बेहतर रन रेट हो सके. साथ ही ये दुआ करनी होगा कि अमेरिका अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से हार जाए, जिससे उसे नेट रन रेट में नुकसान हो.