Mahakumbh 2025

T20 World Cup 2024 में इस चीज को देखने तरस गए सभी, आखिरी मैच तक अधूरी रही ख्वाहिश, जानें क्या है?

T20 World Cup 2024: अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेला गया टी20 विश्व कप 2024 टीम इंडिया के चैंपियन बनने के साथ खत्म हुआ. इस सीजन पहले से ही भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम ने कमाल किया और अजेय रहते हुए खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. इस सीजन काफी कुछ देखने को मिला, अगर कुछ नहीं दिखा तो वो है शतक. इस सीजन एक भी सेंचुरी नहीं लगी.

Twitter

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 खत्म हो चुका है, लेकिन चैंपियन बनी टीम इंडिया की जीत के जश्न का शोर आज भी जारी है. खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सब लोग मेन इन ब्लू के चैंपियन बनने को लेकर खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. यह सीजन भारत के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि वो उन 20 टीमों ने नंबर एक पर रही, जो इस सीजन खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरी थीं.  टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए यह खिताब उठाया है. पूरे 17 साल बाद भारत के खाते में दूसरा टी20 विश्व कप खिताब आया. 

टी20 विश्व कप 2024 से जुड़ी जरूरी डिटेल

टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से हुआ था, जो 29 जून को खत्म हुआ. टीम इंडिया इस बार की चैंपियन है. फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 7 रनों से बाजी मारी. इस सीजन कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया था. ग्रुप स्टेज तक 12 टीमें बाहर हो चुकी थीं. सुपर 8 में जिन 8 टीमों के बीच जंग हुई, उनमें से 4 टीमों ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की, सेमीफाइनल की चार टीमों में से टॉप 2 टीमों के बीच भिड़ंत हुई.