T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 खत्म हो चुका है, लेकिन चैंपियन बनी टीम इंडिया की जीत के जश्न का शोर आज भी जारी है. खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सब लोग मेन इन ब्लू के चैंपियन बनने को लेकर खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. यह सीजन भारत के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि वो उन 20 टीमों ने नंबर एक पर रही, जो इस सीजन खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरी थीं. टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए यह खिताब उठाया है. पूरे 17 साल बाद भारत के खाते में दूसरा टी20 विश्व कप खिताब आया.
Also Read
Believe. Become. Conquer!
— BCCI (@BCCI) July 2, 2024
Some glorious moments from #TeamIndia's dressing room after the victory in Barbados 🏆#Champions #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/eYB7PXuLGH
टी20 विश्व कप 2024 में वो सब कुछ दिखा, जो एक टूर्नामेंट को रोमांचक बनाता है. ताबड़तोड़ छक्के, बढ़िया हैट्रिक ले लेकर शानदार कैच पर फैंस खूब झूमे, लेकिन इस बार एक भी शतक नहीं आया. इससे फैंस दुखी भी होंगे. ऐसा नहीं है कि खिलाड़ियों ने शतक बनाने के लिए दम नहीं लगाया, 3 खिलाड़ियों ने 90 रनों का आंकड़ा पार भी किया, लेकिन वो इसे शतक में तब्दील नहीं कर सके. इस तरह इस सीजन शतक देखने के लिए नहीं मिला.
टी20 विश्व कप 2024 में सबसे बड़ी पाली खेलने वाले 5 प्लेयर
💬💬 𝙄𝙩 𝙝𝙖𝙨𝙣'𝙩 𝙨𝙪𝙣𝙠 𝙞𝙣 𝙮𝙚𝙩
— BCCI (@BCCI) July 2, 2024
The celebrations, the winning gesture and what it all means 🏆
Captain Rohit Sharma takes us through the surreal emotions after #TeamIndia's T20 World Cup Triumph 👌👌 - By @Moulinparikh @ImRo45 | #T20WorldCup pic.twitter.com/oQbyD8rvij
टी20 विश्व कप 2024 से जुड़ी जरूरी डिटेल
टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से हुआ था, जो 29 जून को खत्म हुआ. टीम इंडिया इस बार की चैंपियन है. फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 7 रनों से बाजी मारी. इस सीजन कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया था. ग्रुप स्टेज तक 12 टीमें बाहर हो चुकी थीं. सुपर 8 में जिन 8 टीमों के बीच जंग हुई, उनमें से 4 टीमों ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की, सेमीफाइनल की चार टीमों में से टॉप 2 टीमों के बीच भिड़ंत हुई.