Tim Southee: इन दिनों अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का 9वां सीजन चल रहा है, जिसमें गेंदबाजों का जलवा है. हर टीम के बॉलर्स बल्लेबाजों पर भारी पड़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें पिच से मदद है. जब भी टी20 क्रिकेट की बात आती है तो अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान और टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह का नाम बतौर बेस्ट बॉलर के तौर पर सामने आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी20 क्रिकेट का रियल किंग कोई और है. हम जिस दिग्गज के बारे में आपको बता रहे हैं, उसने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं. खास बात ये है कि इस विश्व कप में भी जलवा दिखा रहा है.
Also Read
Tim Southee, the leading wicket-taker in T20Is, will play in yet another T20 World Cup 🇳🇿 pic.twitter.com/qVfRQSd731
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 29, 2024
टी20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी का रियल किंग कौन?
टी20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी का रियल किंग टिम साउदी हैं, जिन्होंने 2008 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था. 2008 से लेकर अब तक वो खेल रहे हैं और टी20 विश्व कप 2024 का भी हिस्सा हैं. इस दिग्गज ने 123 मैचों में कुल 446.5 ओवर डाले. जिनमें 6 मेडन भी शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने 23.15 की औसत और 8.13 की इकॉनमी से 3635 रन खर्च किए और 157 बल्लेबाजों को आउट किया. 18 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
टी20 विश्व कप 2024 के बाद ले सकते हैं संन्यास
टिम साउदी अपने टी20 करियर में 2 बार चार, जबकि 2 बार पांच विकेट ले चुके हैं. उन्होंने अब तक 120 पारियों में 2681 गेंद डाली हैं. अभी साउदी की उम्र 35 साल है. माना जा रहा है कि अमेरिका-वेस्टइंडीज में जारी टी20 विश्व कप 2024 के बाद वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
टिम साउदी की खासियत क्या है?
टिम साउदी 35 साल की उम्र में भी काफी फिट हैं. उनकी पास ज्यादा गति तो नहीं है, लेकिन अपनी स्विंग और सटकी लाइन लेंथ वाली गेंदबाजी के लिए वे पूरी दुनिया में पहचाने जाते हैं. लगातार एक टप्पे पर गेंद डाल डालने की जबरदस्त क्षमता इस गेंदबाज को दूसरों से अलग और खास बनाती है. साउदी के पास एक ही लेंथ से गेंद को अंदर और बाहर ले जाने की अद्भुत कला है, जो सभी के पास नहीं होती. बात चाहे पावरप्ले की हो या फिर डेथ ओवरों में साउदी के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होता.
New milestone 🔓
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 10, 2023
Most wickets for @BLACKCAPS across all formats:
🔹Tim Southee 708*
🔹Daniel Vettori 705
🔹Richard Hadlee 589#TimSouthee #NZvSL pic.twitter.com/JzsLnUw2sD
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज