menu-icon
India Daily

ना बुमराह, ना राशिद...ये है T20 का 'रियल किंग', सबसे ज्यादा विकेट झटके, 35 की उम्र में भी जलवा कायम

Tim Southee: टी20 विश्व कप में टिम साउदी को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ वो प्लेइंग 11 से बाहर थे. ये वही गेंदबाज है, जिसने टी20 में सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं. 2008 से लेकर अब तक उनका जलवा जारी है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Tim Southee
Courtesy: Twitter

Tim Southee: इन दिनों अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का 9वां सीजन चल रहा है, जिसमें गेंदबाजों का जलवा है. हर टीम के बॉलर्स बल्लेबाजों पर भारी पड़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें पिच से मदद है. जब भी टी20 क्रिकेट की बात आती है तो अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान और टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह का नाम बतौर बेस्ट बॉलर के तौर पर सामने आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी20 क्रिकेट का रियल किंग कोई और है. हम जिस दिग्गज के बारे में आपको बता रहे हैं, उसने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं. खास बात ये है कि इस विश्व कप में भी जलवा दिखा रहा है.



टी20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी का रियल किंग कौन?

टी20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी का रियल किंग टिम साउदी हैं, जिन्होंने 2008 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था. 2008 से लेकर अब तक वो खेल रहे हैं और टी20 विश्व कप 2024 का भी हिस्सा हैं. इस दिग्गज ने 123 मैचों में कुल 446.5 ओवर डाले. जिनमें 6 मेडन भी शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने 23.15 की औसत और 8.13 की इकॉनमी से 3635 रन खर्च किए और 157 बल्लेबाजों को आउट किया. 18 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

टी20 विश्व कप 2024 के बाद ले सकते हैं संन्यास

टिम साउदी अपने टी20 करियर में 2 बार चार, जबकि 2 बार पांच विकेट ले चुके हैं. उन्होंने अब तक 120 पारियों में 2681 गेंद डाली हैं. अभी साउदी की उम्र 35 साल है. माना जा रहा है कि अमेरिका-वेस्टइंडीज में जारी टी20 विश्व कप 2024 के बाद वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

टिम साउदी की खासियत क्या है?

टिम साउदी 35 साल की उम्र में भी काफी फिट हैं. उनकी पास ज्यादा गति तो नहीं है, लेकिन अपनी स्विंग और सटकी लाइन लेंथ वाली गेंदबाजी के लिए वे पूरी दुनिया में पहचाने जाते हैं. लगातार एक टप्पे पर गेंद डाल डालने की जबरदस्त क्षमता इस गेंदबाज को दूसरों से अलग और खास बनाती है. साउदी के पास एक ही लेंथ से गेंद को अंदर और बाहर ले जाने की अद्भुत कला है, जो सभी के पास नहीं होती. बात चाहे पावरप्ले की हो या फिर डेथ ओवरों में साउदी के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होता.



टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

  1. टिम साउदी (न्यूजीलैंड)- 123 मैचों में 157 विकेट
  2. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-124 मैचों में 146 विकेट
  3. राशिद खान (अफगानिस्तान)- 87 मैचों में 114 विकेट
  4. इस सोढ़ी (न्यूजीलैंड)-116 मैचों मैचों में 136 विकेट
  5. मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश)- 98 टी20 मैचों में 123 शिकार