Delhi Assembly Elections 2025

'उसके दिल में ठेस', नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया अब क्या करने वाले हैं Virat Kohli

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया अब तक अजेय है. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम ने लगातार 4 मैच जीते हैं, हालांकि विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय है. कोहली चारों मैच में फ्लॉप रहे हैं. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर और स्टार कॉमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कोहली के फॉर्म पर अपनी राय दी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि विराट नेट्स में गलतियों को ठीक करने में जुटे हैं और जब वो मैदान पर लौटेंगे तो खुद को साबित करके ही मानेंगे.

Twitter

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 विराट कोहली के लिए अब तक अच्छा नहीं रहा है. ग्रुप स्टेज के तीन मैचों में फ्लॉप रहने के बाद सुपर 8 के पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भी वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. विराट ने अब तक 4 मैचों में बल्लेबाजी की और 1, 4, 0, 24, रनों की पारियां खेली. अब आज यानी 22 जून को टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 में दूसरा मैच खेलना है, जिसमें विराट फॉर्म में लौटना चाहेंगे. टी20 विश्व कप में विराट कोहली के गिरते फॉर्म पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ी बात कही है.

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू  ने कहा 'अगर कोई शक्तिशाली व्यक्ति अपनी ताकत का प्रदर्शन नहीं करता है, तो उसे उसके दिल में ठेस पहुंचती है. ठेस पहुंचनी भी चाहिए, क्योंकि अगर ठोकर लगे तो तभी मैं सीखा पाता हूं ना'.  सिद्धू ने आगे कहा 'मुझे लगता है कि विराट कोहली मानसिक रूप से इतने मजबूत हैं कि वह अभ्यास से अपनी गलतियों पर हावी होना चाहते हैं. गलतियों को सुधारना चाहते हैं. अभ्यास से तो आदमी सब कुछ फतेह कर सकता है.



सिद्धू ने इस बयान से साफ कर दिया है कि जब विराट कोहली अभ्यास की मदद से खुद को मजबूत करके मैदान में लौटेंगे तो तबाही मचा सकते हैं.

आईपीएल 2024 में बने थे हीरो, वर्ल्ड कप में खामोश है बल्ला

दरअसल, विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए तीन नंबर पर रनों की बारिश की है, लेकिन इस सीजन वो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे हैं. कोहली ने हाल में खत्म हुए आईपीएल 2024 में बतौर ओपनर आरसीबी के लिए 741 रन किए थे. वो सीजन के टॉप रन स्कोर थे. इसी फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट नें उन्हें ओपनिंग में भेजा था, लेकिन यह फैसला अब तक कारगर नहीं रहा है. कोहली ने चार मैचों में सिर्फ रन बनाए हैं.