T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 विराट कोहली के लिए अब तक अच्छा नहीं रहा है. ग्रुप स्टेज के तीन मैचों में फ्लॉप रहने के बाद सुपर 8 के पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भी वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. विराट ने अब तक 4 मैचों में बल्लेबाजी की और 1, 4, 0, 24, रनों की पारियां खेली. अब आज यानी 22 जून को टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 में दूसरा मैच खेलना है, जिसमें विराट फॉर्म में लौटना चाहेंगे. टी20 विश्व कप में विराट कोहली के गिरते फॉर्म पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ी बात कही है.
@sherryontopp believes @imVkohli is mentally very strong! 💪🏼🫡
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 22, 2024
Will Kohli play an impactful knock against Bangladesh tonight in their Super Thriller? 🤔
Don't miss the action in the 𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝟖 - World Cup ka Super Stage 👉 #INDvBAN | TODAY, 6 PM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/opixheUcU9
सिद्धू ने इस बयान से साफ कर दिया है कि जब विराट कोहली अभ्यास की मदद से खुद को मजबूत करके मैदान में लौटेंगे तो तबाही मचा सकते हैं.
आईपीएल 2024 में बने थे हीरो, वर्ल्ड कप में खामोश है बल्ला
दरअसल, विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए तीन नंबर पर रनों की बारिश की है, लेकिन इस सीजन वो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे हैं. कोहली ने हाल में खत्म हुए आईपीएल 2024 में बतौर ओपनर आरसीबी के लिए 741 रन किए थे. वो सीजन के टॉप रन स्कोर थे. इसी फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट नें उन्हें ओपनिंग में भेजा था, लेकिन यह फैसला अब तक कारगर नहीं रहा है. कोहली ने चार मैचों में सिर्फ रन बनाए हैं.