T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप स्टेज के 8 मैच न्यूयॉर्क में बने नए स्टेडियम में खेले गए. अब बचे हुए मैच दूसरे मैदानों पर होना है. इसलिए इस टेम्परेरी स्टेडियम को अगले 6 हफ्तों में तोड़कर समतल मैदान कर दिया जाएगा. यहां सिर्फ एक पार्क बचेगा, जिस पर दूसरे स्पोर्ट्स आयोजन हो सकेंगे. स्टेडियम को तोड़ने की खबर सामने आती है सोशल मीडिया यूजर ने पाकिस्तान टीम के मजे लेना शुरू कर दिए हैं. लोग ये कहकर मजे ले रहे हैं पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद करने के लिए यह स्टेडियम बनाया गया था.
दरअसल, पाकिस्तान टीम ने अपने ग्रुप स्टेज का सबसे अहम मुकाबला इसी मैदान पर भारत के खिलाफ 9 जून को खेला था, जिसमें उसे 6 रनों से रोमांचक शिकस्त मिली. इससे पहले पाकिस्तान अमेरिका से हार गई थी, इसलिए उसे सुपर 8 में जाने के लिए टीम इंडिया के खिलाफ जीत जरूरी थी, पाकिस्तान ने दम दिखाते हुए भारत को 119 रनों पर रोक दिया था, चेज करते वक्त 15 ओवरों तक पाकिस्तान टीम 92वें परसेंट मैच जीत रही थी, लेकिन आखिर के ओवरों में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मैच रुख बदलकर जीत दर्ज कर ली और पाकिस्तान मैच हार गई.
Wastage of huge money just because of few matches
— MANOJ PANDEY (@mjcoolbuddy) June 13, 2024
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा इतना पैसा सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद करने के लिए खर्च किया गया? एक दूसरे यूजर ने साफ-साफ कह दिया कि महज कुछ मैचों के लिए भारी पैसों की बर्बाद कर दी गई है.
Issey acchi pitch toh hamre yha school ground mei hoti h 😏😏
— Nomadic_souL (@Nomadic_Soul07) June 13, 2024
एक अन्य यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा जिस स्टेडियम को बनाने में 6 महीने लगे. उसे तोड़ा जा रहा है, यूएएस वाले फ्यूचर में दूसरे मैचों के लिए इस स्टेडियम का यूज कर सकते थे. एक यूजर ने पिच की बुराई में लिखा कि इससे अच्छी पिच तो हमारे स्कूल ग्राउंड में होती है.
Lodu log hai ekdum. 6 months lagey stadium banane mein. They could have easily used the stadium to host USA matches in near future :P
— Harvey Spector (@HarveyS21712206) June 13, 2024
पाकिस्तान पर ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा?
भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद उस पर ग्रुप स्टेज से ही बार होने का खतरा मंडरा गया है. हालांकि पाकिस्ताने तीसरे मैच में कनाडा के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद भी उसके बाहर होने के चांस ज्यादा हैं. अब नासाउ काउंटी के मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं होना है तो उसे हटाने का फैसला किया गया है, क्योंकि ICC ने यह जमीन लीज पर लेकर इन्हीं 8 मैचों के लिए 5 महीने पहले ही यह टेम्परेरी स्टेडियम तैयार किया था.
कितने रुपए खर्च हुए थे?
नासाउ काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पहला मॉड्यूलर स्टेडियम था, जिसे बनाने में आईसीसी ने 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 248 करोड़ रुपये खर्च किए थे. यहां पिच से लेकर स्टैंड तक सबकुछ असेंबल किया गया था. इसे खड़ा करने में उन एलिमेंट्स का यूज हुआ था, जिन्हें आसानी से तोड़ा जा सके. इस मैदान पर 8 मैच हुए. सीजन का हाई स्कोर 132 रन था, जो कनाडा ने आयरलैंड के खिलाफ बनाया था.