menu-icon
India Daily

जहां खेला गया भारत और अमेरिका का मैच, उसी स्टेडियम पर चलेगा बुलडोजर, आखिर क्या है वजह?

T20 World Cup 2024: अमेरिका के जिस नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में टी20 विश्व कप 2024 के 8 मैच खेले गए उसे अब तोड़ दिया जाएगा. इसके लिए  करीब एक दर्जन बुलडोजर पहुंच चुके हैं. अगले 24 घंटे के भीतर इसे तोड़ने का काम शुरू हो जाएगा. हम आपके लिए बता रहे हैं कि आखिर क्यों ICC ने इस तोड़ने का फैसला किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Nassau Cricket Stadium
Courtesy: Twitter

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में अब तक 26 मुकाबले हो चुके हैं. 12 जून को जिस मैदान पर भारत और अमेरिका टीम के बीच मुकाबला खेला गया उसे अब तोड़कर समतल मैदान कर दिया जाएगा. आईसीसी के शेड्यूल के अनुसार, इस सीजन नासाउ काउंटी मैदान पर जितने मैच होना था वो हो चुके हैं. अब इस स्टेडियम का कोई काम नहीं है. इसलिए इसे तोड़ा जा रहा है. स्टेडियम को हटाने के लिए बुलडोजर भी पहुंच गए हैं. अगले 24 घंटे के अंदर इसे तोड़ने का काम शुरू होगा.

टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने अपने तीनों ही मैच इसी मैदान पर खेले. ग्रुप स्टेज में यहां कुल 8 मैच हुए. इतने ही मैचों के लिए इस स्टेडियम को 5 महीने के भीतर ही तैयार किया गया था, जिसमें 34 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था थी. इस मैदान में गेंदबाजों को खूब मदद मिली. अब बचे हुए मैच वेस्टइंडीज के अलग-अलग शहरों में होना है.

कितने रुपए खर्च हुए थे?

एक रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूयॉर्क के आइजनहॉवर पार्क में स्टेडियम बनाने के लिए 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 248 करोड़ रुपये खर्च किए थे. यह एक मॉड्यूलर स्टेडियम था. आईसीसी ने ये जगह लीज पर ली थी.



मॉड्यूलर स्टेडियम है नासाउ काउंटी

न्यूयॉर्क में तैयार किया गया नासाउ काउंटी स्टेडियम क्रिकेट का पहला मॉड्यूलर स्टेडियम है. जिसमें पिच से लेकर स्टैंड तक सबकुछ असेंबल किया गया था. इस स्टेडियम में स्टील और आसानी से असेंबल हो जाने वाले एलिमेंट्स का यूज हुआ था, जिसके खड़ा करने में वक्त और पैसा दोनों कम लगा, अब तोड़ने में भी इसे आसानी होगी. इस स्टेडियम में बरमूडा घास भी लगाई गई थी, जो बेसबॉल और फुटबॉल ग्राउंड में लगती है.



टेम्पररी स्टेडियम था, अब दूसरे खेल भी यहां हो सकेंगे

पहले ही बताया गया था कि जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद इस स्टेडियम को फिर से एक पार्क में कन्वर्ट कर दिया जाएगा.  यानी यह एक टेम्पररी स्टेडियम था है, जिसका इस्तेमाल क्रिकेट के अलावा बाकी स्पोर्ट्स खेलने के लिए भी किया जा सकता है. जब यहां समतल पार्क हो जाएगा तो दूसरे स्पोर्ट्स का आयोजन भी हो सकेगा.



हाई स्कोर 132, सबसे छोटा 77 रहा

नासाउ काउंटी के मैदान पर 8 मैचों के दौरान सबसे हाई स्कोर 132 रन बना, जो कनाडा ने आयरलैंड के खिलाफ बनाया था, इस पिच पर सबसे छोटा स्कोर 77 रन था, जो श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था.