T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में अब तक 26 मुकाबले हो चुके हैं. 12 जून को जिस मैदान पर भारत और अमेरिका टीम के बीच मुकाबला खेला गया उसे अब तोड़कर समतल मैदान कर दिया जाएगा. आईसीसी के शेड्यूल के अनुसार, इस सीजन नासाउ काउंटी मैदान पर जितने मैच होना था वो हो चुके हैं. अब इस स्टेडियम का कोई काम नहीं है. इसलिए इसे तोड़ा जा रहा है. स्टेडियम को हटाने के लिए बुलडोजर भी पहुंच गए हैं. अगले 24 घंटे के अंदर इसे तोड़ने का काम शुरू होगा.
Timelapse video of Nassau County International Cricket Stadium in New York.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 5, 2024
- India Vs Pakistan match in the T20 World Cup will be hosted here.pic.twitter.com/zyLb5ji2hc
मॉड्यूलर स्टेडियम है नासाउ काउंटी
न्यूयॉर्क में तैयार किया गया नासाउ काउंटी स्टेडियम क्रिकेट का पहला मॉड्यूलर स्टेडियम है. जिसमें पिच से लेकर स्टैंड तक सबकुछ असेंबल किया गया था. इस स्टेडियम में स्टील और आसानी से असेंबल हो जाने वाले एलिमेंट्स का यूज हुआ था, जिसके खड़ा करने में वक्त और पैसा दोनों कम लगा, अब तोड़ने में भी इसे आसानी होगी. इस स्टेडियम में बरमूडा घास भी लगाई गई थी, जो बेसबॉल और फुटबॉल ग्राउंड में लगती है.
And so the dismantling begins at Eisenhower Park. Adios Nassau County International Cricket Stadium. We hardly knew ye! pic.twitter.com/vL3bN7M4JY
— Peter Della Penna (@PeterDellaPenna) June 12, 2024
टेम्पररी स्टेडियम था, अब दूसरे खेल भी यहां हो सकेंगे
पहले ही बताया गया था कि जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद इस स्टेडियम को फिर से एक पार्क में कन्वर्ट कर दिया जाएगा. यानी यह एक टेम्पररी स्टेडियम था है, जिसका इस्तेमाल क्रिकेट के अलावा बाकी स्पोर्ट्स खेलने के लिए भी किया जा सकता है. जब यहां समतल पार्क हो जाएगा तो दूसरे स्पोर्ट्स का आयोजन भी हो सकेगा.
#WATCH | Nassau County, New York (USA): Bulldozers placed at the Nassau Cricket Stadium as the temporary stadium is set to be dismantled from tomorrow.
— ANI (@ANI) June 13, 2024
The T20 World Cup match between India and the US yesterday was played here. pic.twitter.com/iYsgaEOWlP
हाई स्कोर 132, सबसे छोटा 77 रहा
नासाउ काउंटी के मैदान पर 8 मैचों के दौरान सबसे हाई स्कोर 132 रन बना, जो कनाडा ने आयरलैंड के खिलाफ बनाया था, इस पिच पर सबसे छोटा स्कोर 77 रन था, जो श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था.