T20 World Cup 2024: 2 देशों के लिए खेला, कोहली का है जिगरी, 39 साल के इस स्टार ने ले लिया संन्यास

David Wiese Retirement: डेविड वीजे आईपीएल में आरसीबी और केकेआर जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. 2015 में जब वो RCB का हिस्सा थे तभी से उनकी विराट कोहली से गहरी दोस्त है. 39 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. जानिए कैसा रहा उनका क्रिकेट करियर

Twitter

David Wiese Retirement: इन दिनों अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच है. इस बीच क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ने वाली एक खबर सामने आई है, क्योंकि नामीबिया टीम के सीनियर और स्टार खिलाड़ी डेविड वीजे ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनके फैंस के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं है. जैसे ही वीजे की टीम टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप स्टेज से बाहर हुई तो उन्होंने संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया.

नामीबिया ने ग्रुप में आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला, बारिश के चलते यह मैच 10-10 ओवर का था, जिसमें इंग्लैंड ने 122 रन बना दिए थे. जिसमें नामीबिया को 41 रनों से हार मिली. अपने आखिरी मैच में  डेविड वीजे ने यादगार पारी खेली. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्कों के दम पर 12 गेंदों पर 27 रन कूटे. हालांकि टीम को जीत नहीं दिला पाए, क्योंकि ओवर नहीं बचे थे. नीचे जानिए कौन हैं डेविड वीजे



कौन हैं डेविड वीजे

डेविड वीजे पूरे करियर बतौर ऑलराउंडर खेले. वे गेंद से कमाल करने के साथ ही बल्ले से पावर हिटिंग करते रहे हैं. कई मौकों पर उन्होंने खुद के दम पर नामीबिया टीम को जीत दिलाई है. इस खिलाड़ी के पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की बढ़िया क्षमता है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वो अब टी20 लीग में खेलते रहेंगे.

2 देशों के लिए क्रिकेट खेला

डेविड वीजे उन क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जिन्होंने 2 देशों का प्रतिनिधित्व किया. सबसे पहले इस प्लयेर ने 2015 में साउथ अफ्रीका के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद जब ज्यादा मौके नहीं मिले तो उन्हें नामीबिया का रुख करना पड़ा, जहां वो एक स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे. अब 39 साल की उम्र में उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

डेविड वीजे का क्रिकेट करियर कैसा रहा?

वनडे करियर- 15 मैचों में 330 रन बनाए और 15 ही विकेट लिए.
टी20 करियर- 54 मैचों में 624 रन बनाए और 66 विकेट निकाले.
आईपीएल करियर- 18 मैचों में 148 रन बनाए और 47 विकेट लिए.