T20 World Cup 2024: 17 गेंद में खोल पाया खाता, बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड, कौन है ये कप्तान?
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में नामीबिया टीम की कप्तानी कर रहे गेरहार्ड एरास्मस चर्चा में हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी टीम को 9 विकेट से हार मिली है. इस मैच में उन्होंने 36 रनों की पारी खेली, इसके बाद भी उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसे वो जल्द से जल्द भुलाना चाहेंगे.
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का 24वां मैच ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच हुआ, जिसमें कंगारू टीम ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस सीजन ऑस्ट्रेलिया टीम की यह लगातार तीसरी जीत थी, जिसके दम पर मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ये टीम सुपर 8 में एंट्री कर गई है. नामीबिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया. इस मैच में नामीबिया के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. खासकर कप्तान गेरहार्ड एरास्मस के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए नामीबिया को 17 ओवर में 72 रनों पर समेट दिया था. नामीबिया के 9 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. सबसे ज्यादा 36 रन कप्तान गेरहार्ड एरास्मस ने बनाए, जिनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला. इसके बाद भी उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ. गेरहार्ड एरास्मस ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में खाता खोलने के लिए सबसे ज्यादा गेंद लीं.
नामीबिया टीम बाहर!
टी20 विश्व कप में नामीबिया टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने वाला है. उसने अपने शुरुआती 3 में से 2 मैच गंवाए हैं, जबकि एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द हुआ. अब उसे आखिरी मैच खेलना है, जिसमें जीत दर्ज करने के बाद भी उसके 3 अंक हो पाएंगे. ऐसे में नामीबिया का सुपर 8 में जाना इंपॉसिबल है.