T20 WC 2024: बांग्लादेश टीम का ऐलान, 2007 का वर्ल्ड कप खेलने वाला दिग्गज फिर दिखाएगा जलवा

T20 World Cup 2024, Bangladesh Squad: टी20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान भी हो गया है. नजमुल हसन शांतों टीम को लीड करेंगे. 

India Daily Live

T20 World Cup 2024, Bangladesh Squad: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड  ने आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टूर्नामेंट के लिए युवा खिलाड़ी नजमुल हुसैन शांतो को कप्तान बनाया गया है. इस टीम में पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की वापसी हुई है,  वह 2023 में एकदिवसीय विश्व कप के बाद से टीम से बाहर थे. ये वही शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण यानी 2007 में भी हिस्सा लिया था. अब एक बार फिर वो अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम को अहम योगदान देते नजर आएंगे.

बांग्लादेश के वर्ल्ड कप स्क्वाड में उन्हें खिलाड़ियों को तवज्जो दी गई है, जिन्होंने हाल में  जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज में कमाल किया था. इस सीजन पर बांग्लादेश ने 4-1 से कब्जा जमया था. चयनकर्ताओं ने ओपिंग की जिम्मेदारी लिटन दास और तंजीद हसन तमीम को सौंपी है. फीफ हुसैन, हसन महमूद को बतौर रिजर्व प्लेयर टीम में जगह मिली है.

टी20 विश्व कप में अमेरिका-वेस्टइंडीज की धीमी पिचों पर तेज गेंदबाज कारगर साबित हो सकते हैं. इसलिए चयनकर्ताओं ने शोरफुल इस्लाम को भी जगह दी है. उनके अलावा तस्कीन अहमद और मुस्तफुजर रहमान पेस अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे.

बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल

दरअसल, 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.  बांग्लादेश को ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड और नेपाल के साथ रखा गया है. इस टीम को 7 जून को श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच खेला है. 

टी20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश टीम

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह रियाद, जेकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन साकिब। 

रिजर्व खिलाड़ी- अफीफ हुसैन, हसन महमूद