सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराया, कप्तानी भी छोड़ी, क्या संन्यास लेंगे केन विलियमसन? जानें सच्चाई

T20 World Cup 2024, Kane Williamson: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, केन विलियमसन की कप्तानी में ये टीम सुपर 8 में भी नहीं पहुंच पाई. अब अटकलें बढ़ गई हैं कि केन विलियमसन संन्यास लेने जा रहे हैं, आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरी सच्चाई.

Twiiter
India Daily Live

T20 World Cup 2024, Kane Williamson: इन दिनों अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 खेला जा रहा है, जिसमें निराशाजनक प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है. जिसके बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन को लेकर बड़ी खबर है. उन्होंने  वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया है. ऐसे में चर्चा तेज है कि क्या वो संन्यास का ऐलान करने जा रहे हैं, चलिए इसकी सच्चाई जान लेते हैं.

ये बात एक दम सही है कि केन विलियमसन ने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है. इसके अलावा 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी स्वीकार नहीं किया, लेकिन वो संन्यास ले रहे हैं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. क्योंकि विलियमसन ने साफ कर दिया है कि वो कप्तानी छोड़ने और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर निकलने के बावजूद तीनों फॉर्मेट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. उनके पास न्यूजीलैंड क्रिकेट को बहुत कुछ देना बाकी है.



केन विलियमसन ने साफ-साफ बता दिया कि वो न्यूजीलैंड के समर सीजन यानी गर्मियों में किसी विदेशी लीग में खेलने का मौका ढूंढ रहे हैं, जिसकी वजह से वो न्यूजीलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट स्वीकार नहीं कर सकते. वे अपने परिवार को वक्त देना चाहते हैं, इसलिए भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट एक्सेप्ट नहीं किया.

परिवार के साथ वक्त बिताना ज्यादा जरूरी

केन विलियमसन ने अपने बयान में कहा 'मैं टीम को हर तरह से आगे बढ़ाने में मदद करने का बहुत शौकीन हूं, इसमें अपना योगदान देता रहना चाहता हूं, लेकिन न्यूजीलैंड की गर्मियों के दौरान विदेशी लीग में खेलने का मौका ढूंढ रहा हूं जिसके चलते मैं केंद्रीय अनुबंध स्वीकार नहीं कर सकता. न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, टीम के लिए कुछ कर गुजरने की मेरी इच्छा कम नहीं हुई है, हालांकि, क्रिकेट के बाहर मेरी जिंदगी बदल गई है.  अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना, उनके साथ घर या विदेश में घूमना मेरे लिए अब और भी ज्यादा जरूरी हो गया है.'

टी20 विश्व कप 2024 में कैसा रहा न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

  • न्यूजीलैंड को सबसे पहले पहले अफगानिस्तान के खिलाफ 84 रनों से हार मिली.
  • दूसरे मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने 13 रनों से हरा दिया.
  • तीसरे मैच में कीवी टीम ने  युगांडा को 9 विकेट से हराया.
  • चौथे मैच में पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से मात दी.
  • ग्रुप सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने प्लेऑफ में जगह बनाई है.

विलियमसन से पहले ये खिलाड़ी भी कर चुके हैं ऐसा

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराना कोई नई बात नहीं है. केन विलियमसन से पहले पहले ट्रेंट बोल्ट और जिमी नीशम ऐसा कर चुके हैं. विदेशी लीग में खेलने के लिए खिलाड़ी ऐसा करते हैं, क्योंकि जो भी क्रिकेटर न्यूजीलैंड क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बंध जाता है उसे इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा घरेलू सुपर स्मैश प्रतियोगिता (टी 20 प्रतियोगिता) खेलने के लिए भी प्रतिबद्ध रहना होता है, लेकिन बोल्ट-नीशम की तरह विलियमसन ऐसा नहीं चाहते हैं.