T20 World Cup 2024, Kane Williamson: इन दिनों अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 खेला जा रहा है, जिसमें निराशाजनक प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है. जिसके बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन को लेकर बड़ी खबर है. उन्होंने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया है. ऐसे में चर्चा तेज है कि क्या वो संन्यास का ऐलान करने जा रहे हैं, चलिए इसकी सच्चाई जान लेते हैं.
KANE WILLIAMSON DECLINES THE NATIONAL CONTRACT.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 19, 2024
- Very little cricket in January & opportunity to pursue the T20 League, he has decided not to take the contract this season as there are youngsters who give everything in all formats so doesn't want to take the spot easily. 🫡 pic.twitter.com/FKFCeZsKvK
केन विलियमसन ने साफ-साफ बता दिया कि वो न्यूजीलैंड के समर सीजन यानी गर्मियों में किसी विदेशी लीग में खेलने का मौका ढूंढ रहे हैं, जिसकी वजह से वो न्यूजीलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट स्वीकार नहीं कर सकते. वे अपने परिवार को वक्त देना चाहते हैं, इसलिए भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट एक्सेप्ट नहीं किया.
परिवार के साथ वक्त बिताना ज्यादा जरूरी
केन विलियमसन ने अपने बयान में कहा 'मैं टीम को हर तरह से आगे बढ़ाने में मदद करने का बहुत शौकीन हूं, इसमें अपना योगदान देता रहना चाहता हूं, लेकिन न्यूजीलैंड की गर्मियों के दौरान विदेशी लीग में खेलने का मौका ढूंढ रहा हूं जिसके चलते मैं केंद्रीय अनुबंध स्वीकार नहीं कर सकता. न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, टीम के लिए कुछ कर गुजरने की मेरी इच्छा कम नहीं हुई है, हालांकि, क्रिकेट के बाहर मेरी जिंदगी बदल गई है. अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना, उनके साथ घर या विदेश में घूमना मेरे लिए अब और भी ज्यादा जरूरी हो गया है.'
टी20 विश्व कप 2024 में कैसा रहा न्यूजीलैंड का प्रदर्शन
विलियमसन से पहले ये खिलाड़ी भी कर चुके हैं ऐसा
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराना कोई नई बात नहीं है. केन विलियमसन से पहले पहले ट्रेंट बोल्ट और जिमी नीशम ऐसा कर चुके हैं. विदेशी लीग में खेलने के लिए खिलाड़ी ऐसा करते हैं, क्योंकि जो भी क्रिकेटर न्यूजीलैंड क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बंध जाता है उसे इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा घरेलू सुपर स्मैश प्रतियोगिता (टी 20 प्रतियोगिता) खेलने के लिए भी प्रतिबद्ध रहना होता है, लेकिन बोल्ट-नीशम की तरह विलियमसन ऐसा नहीं चाहते हैं.