menu-icon
India Daily

'वो जिस चीज को छू लें वो सोना बन जाती है', PAK क्रिकेटर ने गौतम गंभीर की तारीफ में पढ़े कसीदे

Kamran Akmal on Gautam Gambhir: गौतम गंभीर टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं. उन्होंने 2007 के टी20 जबकि 2011 के वनडे विश्व कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. 2012 और 2014 में उन्होंने आईपीएल में केकेआर को खिताब दिलाया, फिर 2024 में बतौर मेंटोर केकेआर को चैंपियन बना है. अब इस दिग्गज को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kamran Akmal on Gautam Gambhir
Courtesy: Twitter

Kamran Akmal on Gautam Gambhir: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौमत गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनने वाले हैं. इसके लिए वह क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) के सामने पहला इंटरव्यू दे चुके हैं. अब माना जा रहा है कि अगले हफ्ते तक बीसीसीआई इसका आधिकारिक ऐलान भी कर सकता है. टी20 विश्व कप 2024 के साथ ही मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा, उनकी जगह गंभीर यह जिम्मेदारी संभालेंगे. इस बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने साफ-साफ कह दिया कि इस पद के लिए गंभीर सही व्यक्ति हैं.

कामरान अकमल का मानना ​​है कि टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए गंभीर एक आदर्श कैंडिडेट हैं. गंभीर जिस चीज को छूते हैं, वह सोना बन जाती है, जिस टीम में वे शामिल होते हैं, वह सफल हो जाती है.'  कामरान ने आगे बताया कि राहुल द्रविड़ के बाद कोच के पद के लिए गौतम गंभीर से बेहतर और बड़ा कोई नहीं हो सकता. वे एक बड़े खिलाड़ी थे और एक बेहतरीन कोच भी बनेंगे. टीम इंडिया को किसी विदेशी कोच की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके पास बहुत सारे विकल्प और प्रतिभाएं हैं.

गेंदबाजी कोच का सुझाव दिया

कामरान अकमल ने सुझाव दिया है कि टीम इंडिया दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा या जहीर खान को गेंदबाजी कोच की भूमिका के लिए संभावित विकल्प के रूप में विचार करे.



गंभीर के पास  शानदार क्रिकेटिंग माइंड है

कामरान अकमल ने कहा कि आईपीएल में गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ थे. उनके नेतृत्व में टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. वो फिर केकेआर के मेंटर बने और टीम चैंपियन बनी. वह एक बेहतरीन प्लानर हैं और उनके पास शानदार क्रिकेटिंग माइंड है.

हम अभी भी अच्छे दोस्त हैं

गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्ते पर कामरान ने खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि 'मैंने उनके साथ बहुत क्रिकेट खेला है. हम लंबे समय से साथ हैं. हमने साथ खेला, खाना खाया और बातें कीं. हम अब भी अच्छे दोस्त हैं. हम अभी भी संपर्क में हैं.'

टीम इंडिया के 4 दिग्गज

कामरान अकमल कहते हैं कि भारत के पास राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी के रूप में 4 दिग्गज हैं, जिन्होंने टीम को बहुत कुछ दिया है. राहुल द्रविड़ ने पहले बल्ले और फिर कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है. वे टीम इंडिया के साथ एक अलग मॉडल के साथ काम कर रहे हैं.  वे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. टीम इंडिया को इन चारों क्रिकेटरों से यथासंभव मदद लेनी चाहिए.'