Kamran Akmal on Gautam Gambhir: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौमत गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनने वाले हैं. इसके लिए वह क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) के सामने पहला इंटरव्यू दे चुके हैं. अब माना जा रहा है कि अगले हफ्ते तक बीसीसीआई इसका आधिकारिक ऐलान भी कर सकता है. टी20 विश्व कप 2024 के साथ ही मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा, उनकी जगह गंभीर यह जिम्मेदारी संभालेंगे. इस बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने साफ-साफ कह दिया कि इस पद के लिए गंभीर सही व्यक्ति हैं.
Kamran Akmal " Whatever Gautam Gambhir touches turns into gold.The team he joins becomes successful.After Dravid,no one can be the best & bigger than Gambhir.He was a big player and will become a great coach too.He is the best option India has right now."pic.twitter.com/iL1Xdm2eMZ
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) June 19, 2024
गंभीर के पास शानदार क्रिकेटिंग माइंड है
कामरान अकमल ने कहा कि आईपीएल में गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ थे. उनके नेतृत्व में टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. वो फिर केकेआर के मेंटर बने और टीम चैंपियन बनी. वह एक बेहतरीन प्लानर हैं और उनके पास शानदार क्रिकेटिंग माइंड है.
हम अभी भी अच्छे दोस्त हैं
गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्ते पर कामरान ने खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि 'मैंने उनके साथ बहुत क्रिकेट खेला है. हम लंबे समय से साथ हैं. हमने साथ खेला, खाना खाया और बातें कीं. हम अब भी अच्छे दोस्त हैं. हम अभी भी संपर्क में हैं.'
टीम इंडिया के 4 दिग्गज
कामरान अकमल कहते हैं कि भारत के पास राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी के रूप में 4 दिग्गज हैं, जिन्होंने टीम को बहुत कुछ दिया है. राहुल द्रविड़ ने पहले बल्ले और फिर कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है. वे टीम इंडिया के साथ एक अलग मॉडल के साथ काम कर रहे हैं. वे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. टीम इंडिया को इन चारों क्रिकेटरों से यथासंभव मदद लेनी चाहिए.'