T20 WC 2024: वो 6 टॉप परफॉर्मर, जिनका IND vs IRE मैच में दिखेगा जलवा, टीम इंडिया को डरा रही ये चीज?
T20 WC 2024: टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया आज पहला मैच खेलने उतरने वाली है. जानिए इस मुकाबले से जुड़ी तमाम जानकारी.
T20 WC 2024: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया आज अपना पहला मुकाबला खेलने वाली है. सामने आयरलैंड की टीम है. यह मैच न्यूयॉर्क के नए स्टेडियम नासाउ काउंटी में होना है, जहां गेंदबाजों के लिए मदद है. इस पिच पर बल्लेबाज रन बनाने को तरस रहे हैं. इस मैदान पर श्रीलंका-साउथ अफ्रीका के बीच मैच लो-स्कोरिंग रहा था, जिसमें कुल 35.3 ओवर डाले गए थे औरर 157 रन बने. इस दौरान 14 विकेट गिर गए थे. इससे साफ है कि मैच लो स्कोरिंग होगा.
हालांकि आज होने वाले इस अहम मुकाबले में दोनों टीमों के 6 ऐसे स्टार हैं, जिनका जलवा इस मुकाबले में दिक सकता है. अब तक आयरलैंड और भारत के बीच कुल 7 टी20 हुए हैं, इन सभी मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या आज आरलैंड कुछ कमाल करेगी या फिर टीम इंडिया अपनी 8वीं जीत दर्ज करेगी.
IND vs IRE मैच में इन 6 स्टार पर सबकी नजर होगी
1. यशस्वी जायसवाल (भारत)- यह युवा पिछले 12 महीनों में टीम इंडिया का टॉप रन स्कोरर है, जिसने 17 टी20 मैचों में 502 रन बनाए हैं.
2. सूर्यकुमार यादव (भारत)- मैदान की सभी दिशाओं में शॉट खेलने वाले सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप के 10 मैचों में 181 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बना चुके हैं.
3. अर्शदीप सिंह (भारत)- बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज पिछले 12 महीनों में भारत का टॉप विकेट टेकर है, जिसने 18 मैचों में 21 शिकार किए हैं.
4. एंडी बालबर्नी (आयरलैंड) - आयरलैंड के कप्तान रह चुके हैं. वे ओवरऑल दूसरे टॉप स्कोरर हैं, जिन्होंने 2024 में 9 मैच में 276 रन बनाए हैं.
5. जोशुआ लिटिल (आयरलैंड)- ऑयरलैंड की तरफ से टी-20 वर्ल्ड कप में टॉप विकेटटेकर हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं.
6. हैरी टेक्टर (आयरलैंड)- भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक 4 मैचों में 119 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 141.66 का रहा है.
टीम इंडिया को डरा रही ये चीज?
इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया को आयरलैंड के जोशुआ लिटिल से खतरा हो सकता है. वो बड़ी-बड़ी टीमों के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं. टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ इस गेंदबाज ने जोस बटलर, एलेक्स हेल्स विकेट लिया था. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने उन्होंने शुरुआती 2 ओवरों में चलता कर दिया था. जोशुआ के पास आईपीएल में खेलने का अनुभव भी है. वो 2 सीजन के 11 मैचों में अब तक 11 विकेट ले चुके हैं. जिस नासाउ कांउटी के मैदान पर यह मैच होना है, वहां जोशुआ लिटिल भारत के लिए खतरा हो सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
आयरलैंड- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंडी बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडैर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल और बेन व्हाइट.