T20 World Cup 2024, India vs England Semi Final: जिस पल का सभी को इंताज था, वो घड़ी आ चुकी है. 27 जून को टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने को तैयार है. कुछ घंटे बाद वेस्टइंडीज के गयाना में फाइनल के लिए इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग होने की उम्मीद है. साल 2013 के बाद भारत 11वां ICC टूर्नामेंट खेल रहा है. मेन इन ब्लू ने 10वीं बार नॉकआउट राउंड में जगह पक्की की है. हालांकि लगातार ग्रुप स्टेज पार करने के बाद भी टीम इंडिया 2014 के बाद से एक भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाया है. अब रोहित सेना के पास बढ़िया मौका कि इंग्लैंड को हराओ और फाइनल में जाकर साउथ अफ्रीका को चित कर दो. अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया 2013 के बाद आईसीसी का सूखा खत्म कर सकता है.
टी20 इंटरनेशनल में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 23 मैच हुए हैं, जिनमें से 12 भारत ने जीते, जबकि इंग्लैंड ने 11 मैच अपने नाम किए थे. टी20 विश्व कप में यह दोनों टीमें अब तक 4 बार आमने-सामने हुई हैं, जिनमें से 2 मैच भारत, जबकि 2 मैच इंग्लैंड ने जीते.
वेदर रिपोर्ट- बारिश की आशंका कितने प्रतिशत?
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मैच पर बारिश का साया है. जिस गयाना में यह मैच होना है वहां 7 जून को 46% बारिश की आशंका है. बताया जा रहा है कि दिनभर बादल छाए रहेंगे. यहां तूफान की आशंका 28% है, मैच के दौरान बारिश होती दिखेगी.
इंग्लैंड पर भारी पड़ सकते हैं टीम इंडिया के यह स्टार खिलाड़ी
1. विराट कोहली- विराट कोहली बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. भले ही इस सीजन वो अब तक फ्लॉप रहे हों, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वो टी20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. कोहली ने अब तक 20 मैचों में 39 की औसत से 639 रन किए हैं. वो 5 फिफ्टी जमा चुके हैं. इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 135.66 का रहा.
2. रोहित शर्मा- टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अब तक 15 मैचों में 34 की औसत से 410 रन किए हैं. वो अब तक एक शतक 2 फिफ्टी जमा चुके हैं. रोहित ने यह रन 138.98 के स्ट्राइक रेट से कलेक्ट किए हैं.
3. हार्दिक पांड्या- हार्दिक टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजी चहल के बाद दूसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 14 मैचों में 14 विकेट निकाले हैं. ऐसे में हार्दिक आज के मैच में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. क्योंकि वो फॉर्म में हैं.
4. जसप्रीत बुमराह- इस गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 4 टी20 मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 7 बल्लेबाजों का शिकार किया. बुमराह इस सीजन गजब फॉर्म में हैं. इसलिए वो सेमीफाइनल में टीम इंडिया के लिए एक बार फिर गेंद से कमाल कर सकते हैं. इस सीजन बुमराह ने 6 मैचों में 11 शिकार किए हैं, यह आंकड़ा आज बढ़ सकता है.
5. कुलदीप यादव- चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव आज प्लेइंग 11 में नजर आएंगे. उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ तीन मैचों में 5 शिकार किए हैं. कुलदीप इस सीजन कमाल के फॉर्म में ऐसे में वो बटलर सेना के लिए खतरा बन सकते हैं. अगर पिच से उन्हें मदद मिली तो फिर इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए वो भारत की तरफ से सबसे बड़ा खतरा होंगे.
पहले जख्म दे चुका है इंग्लैंड
साल 2022 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड ही सामने-सामने थीं. उस मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर गहरा जख्म दिया था. वो मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड मैदान पर हुआ था, जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए थे, जवाब इंग्लैंड ने 15 ओवरों में टारगेट चेज कर दिया था. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या (63 रन) और सूर्यकुमार यादव (50) ने फिफ्टी जमाई थी, फिर इंग्लैंड के लिए ओपनर्स ने कमाल करते हुए जीत दिला दी थी. उस मैच में कप्तान जोस बटलर ने नाबाद 80 और एलेक्स हेल्स ने नाबाद 86 रन बनाए थे. इन दोनों के बीच 96 बॉल पर 170 रनों की अटूट ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी, टीम इंडिया एक भी विकेट नहीं ले सकी थी और बुरी तरह हारकर बाहर हो गई थी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली (उपकप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन/रीस टॉपले, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड.