T20 World Cup 2024: 'फिर हो गई देर', अब कब बारबाडोस से भारत पहुंचेगी रोहित सेना?
Team India Return: टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल 29 जून को खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से माद दी और पूरे 17 साल बाद खिताब जीता. फिलहाल टीम इंडिया बारबाडोस में ही फंसी है, उसे 1 जुलाई को भारत पहुंचना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब माना जा रहा है कि वो गरुवार सुबह दिल्ली में लैंड कर सकती है.
Team India Return: टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनी टीम इंडिया इस वक्त बारबाडोस में ही फंसी हुई है. माना जा रहा था कि वो बुधवार सुबह भारत पहुंच सकती है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अब ताजा रिपोर्ट ये है कि रोहित सेना गुरुवार सुबह 6 बजे तक तक दिल्ली पहुंच सकती है. वेस्टइंडीज और बारबाडोस में इन दिनों तूफान बेरिल से परेशानी बढ़ी हुई है. हवाई यात्रा ठप्प है. यही वजह है कि भारतीय टीम अभी तक स्वदेश नहीं लौट पाई.
बताया गया है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रोमांचक जीत के अगले दिन ही भारतीय टीम को वापसी करनी थी, लेकिन तूफान बेरिल ने मामला फंसा दिया. तूफान की वजह से ही टीम इंडिया भारत के लिए रवाना नहीं हो सकी. जब भारतीय टीम दिल्ली में लैंड करेगी तो उसका जोरदार स्वागत किया जा सकता है.
11 साल का सूखा खत्म
टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से मात देकर दूसरा खिताब जीता है. टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत ने सबसे पहले 2007 में पहला खिताब उठाया था. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 11 साल के बाद ICC ट्रॉफी के सूखे को भी खत्म किया.