Team India Return: टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनी टीम इंडिया इस वक्त बारबाडोस में ही फंसी हुई है. माना जा रहा था कि वो बुधवार सुबह भारत पहुंच सकती है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अब ताजा रिपोर्ट ये है कि रोहित सेना गुरुवार सुबह 6 बजे तक तक दिल्ली पहुंच सकती है. वेस्टइंडीज और बारबाडोस में इन दिनों तूफान बेरिल से परेशानी बढ़ी हुई है. हवाई यात्रा ठप्प है. यही वजह है कि भारतीय टीम अभी तक स्वदेश नहीं लौट पाई.
बताया गया है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रोमांचक जीत के अगले दिन ही भारतीय टीम को वापसी करनी थी, लेकिन तूफान बेरिल ने मामला फंसा दिया. तूफान की वजह से ही टीम इंडिया भारत के लिए रवाना नहीं हो सकी. जब भारतीय टीम दिल्ली में लैंड करेगी तो उसका जोरदार स्वागत किया जा सकता है.
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦 🏆#TeamIndia 🇮🇳 HAVE DONE IT! 🔝👏
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
ICC Men's T20 World Cup 2024 Champions 😍#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/WfLkzqvs6o
'क्रिकेट 24 वर्ल्ड चैंपियन' से वापस लौटेगी टीम इंडिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई ने टीम इंडिया को चार्टर्ड फ्लाइट से वापस लाने का प्लान किया है. एयर इंडिया की फ्लाइट जो टीम को लेने जाएगी, उसका स्पेशल नाम 'क्रिकेट 24 वर्ल्ड चैंपियन' रखा गया है. बताया गया है कि भारतीय टीम के ब्रिजटाउन से सीधा दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. दिल्ली में सभी खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे. हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर अभी तक किसी भी तरह की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
It's coming home 🏆#TeamIndia pic.twitter.com/Pxx4KGASb8
— BCCI (@BCCI) July 3, 2024
बेरिल तूफान की वजह से फंसी टीम इंडिया
दरअसल, अटलांटिक में बेरिल तूफान आया हुआ है, जिसकी वजह से 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. कैटेगरी 4 का यह तूफान बारबाडोस से लगभग 570 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में था और इसकी वजह से एयरपोर्ट पर ऑपरेशन रोक दिए गए हैं. जैसे ही तूफान का असर कम होगा भारतीय टीम वहां से उड़ाने भरेगी.
📸📸 Recapping #TeamIndia's glorious day in Barbados! 👏👏@JayShah | #T20WorldCup pic.twitter.com/7clXYLLMM4
— BCCI (@BCCI) July 2, 2024
11 साल का सूखा खत्म
टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से मात देकर दूसरा खिताब जीता है. टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत ने सबसे पहले 2007 में पहला खिताब उठाया था. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 11 साल के बाद ICC ट्रॉफी के सूखे को भी खत्म किया.