IND vs USA: रोहित शर्मा तय करेंगे PAK सुपर 8 में जाएगा या नहीं! आखिर क्यों भारत की जीत की दुआ कर रहे पाकिस्तानी?

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप स्टेज के 24 मैच पूरे हो चुके हैं. अब सुपर 8 की तस्वीर साफ हो रही है. आज भारत बनाम अमेरिका के बीच नासाउ काउंटी के मैदान पर सीजन का 25 वां मैच होना है. इस मैच से पहले ये कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान की किस्मत अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में है.

Twitter
Bhoopendra Rai

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 अब रोमांचक मोड़ पर है. सुपर 8 के लिए मजेदार समीकरण बन रहे हैं. खासकर ग्रुप ए में कड़ी टक्कर है. इस ग्रुप से भारत का क्वालीफाई करना लगभग तय है, लेकिन दूसरे स्थान के लिए 2 टीमों में लड़ाई है. अब अगर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे तब ही पाकिस्तान टीम सुपर 8 में जा सकती है. अगर वो नहीं चाहेंगे तो बाबर सेना का ग्रुप स्टेज में ही सफर खत्म हो सकता है. इसके पीछे सुपर 8 के लिए बना वो रोचक समीकरण है, जिसने पाकिस्तान टीम की किस्मत पूरी तरह रोहित शर्मा के हाथ में सौंप दी है.

दरअसल, पाकिस्तान टीम ने ग्रुप स्टेज में 3 मैच खेले हैं. शुरुआती दो मुकाबले उसने हारे थे, लेकिन तीसरे मैच में कनाडा के खिलाफ उसने बड़ी जीत हासिल करके सुपर 8 में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है.  पाकिस्तान को चाहिए कि आज टीम इंडिया जीत जाए, ताकि शुरुआती दोनों मैच जीतने वाली  USA की टीम 4 अंकों पर ही थम जाए, क्योंकि अगर अमेरिका जीत जाती है तो वो सुपर 8 में एंट्री कर जाएगी और पाकिस्तान का सफर खत्म होगा.



पाकिस्तान को आयरलैंड के लिए भी करनी होगी दुआ

पाकिस्तान टीम के पास अभी 2 अंक हैं, जबकि अमेरिकी टीम ने 4 प्वाइंट हासिल किए हुए हैं. यही वजह है कि पाकिस्तानी फैंस और खिलाड़ी आज भारत की जीत के लिए दुआ मांग रहे होंगे. अगर आज टीम इंडिया जीत जाती है तो फिर पाकिस्तान को ये भी दुआ करनी होगी कि आयरलैंड की टीम भी USA को बड़े अंतर से हरा दे ताकि उसका नेट रन रेट भी खराब हो जाए, जिसका फायदा पाकिस्तान टीम को मिल सके. इसके बाद नेट रन रेट के आधार पर फैसला होगा, तब जाकर पाकिस्तान टीम सुपर 8 में जा सकती है.

टीम इंडिया का टी20 विश्व कप 2024 में सफर

टीम इंडिया ने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था. फिर दूसरा मैच में पाकिस्तान को 6 रनों के करीबी अंतर से रोमांचक शिकस्त दी थी. अब आज उसे अमेरिका के खिलाफ तीसरा मुकाबला खेलना है, इसके बाद 15 जून को कनाडा की टीम से ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच होगा. एक जीत के साथ टीम इंडिया सुपर 8 में एंट्री कर जाएगी, जो आज USA के खिलाफ संभव है.