T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 अब रोमांचक मोड़ पर है. सुपर 8 के लिए मजेदार समीकरण बन रहे हैं. खासकर ग्रुप ए में कड़ी टक्कर है. इस ग्रुप से भारत का क्वालीफाई करना लगभग तय है, लेकिन दूसरे स्थान के लिए 2 टीमों में लड़ाई है. अब अगर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे तब ही पाकिस्तान टीम सुपर 8 में जा सकती है. अगर वो नहीं चाहेंगे तो बाबर सेना का ग्रुप स्टेज में ही सफर खत्म हो सकता है. इसके पीछे सुपर 8 के लिए बना वो रोचक समीकरण है, जिसने पाकिस्तान टीम की किस्मत पूरी तरह रोहित शर्मा के हाथ में सौंप दी है.
What have you felt about the low-scoring games at New York's Nassau County Stadium? #T20WorldCup #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/ExVO8kWeEK
— Cricbuzz (@cricbuzz) June 12, 2024
पाकिस्तान को आयरलैंड के लिए भी करनी होगी दुआ
पाकिस्तान टीम के पास अभी 2 अंक हैं, जबकि अमेरिकी टीम ने 4 प्वाइंट हासिल किए हुए हैं. यही वजह है कि पाकिस्तानी फैंस और खिलाड़ी आज भारत की जीत के लिए दुआ मांग रहे होंगे. अगर आज टीम इंडिया जीत जाती है तो फिर पाकिस्तान को ये भी दुआ करनी होगी कि आयरलैंड की टीम भी USA को बड़े अंतर से हरा दे ताकि उसका नेट रन रेट भी खराब हो जाए, जिसका फायदा पाकिस्तान टीम को मिल सके. इसके बाद नेट रन रेट के आधार पर फैसला होगा, तब जाकर पाकिस्तान टीम सुपर 8 में जा सकती है.
टीम इंडिया का टी20 विश्व कप 2024 में सफर
टीम इंडिया ने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था. फिर दूसरा मैच में पाकिस्तान को 6 रनों के करीबी अंतर से रोमांचक शिकस्त दी थी. अब आज उसे अमेरिका के खिलाफ तीसरा मुकाबला खेलना है, इसके बाद 15 जून को कनाडा की टीम से ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच होगा. एक जीत के साथ टीम इंडिया सुपर 8 में एंट्री कर जाएगी, जो आज USA के खिलाफ संभव है.