T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में आज भारतीय टीम अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी. उसके सामने मेजबान अमेरिका की टीम है, जिसने इस सीजन बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया था. ये टीम कनाडा को भी मात दे चुकी है. अब अमेरिका और भारत के बीच एक बड़ा मैच होना है, जिस पर सभी की नजर होगी. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में अमेरिका के आरोन जोन्स पर सबकी नजरें टिकी होंगी, क्योंकि उन्होंने इस सीजन के शुरुआती दोनों मैचों में अपने बल्ले से पावर हिटिंग का शानदार नजारा पेश किया था.
आरोन जोन्स ने पहले मैच में कनाडा के खिलाफ 40 गेंदों पर 10 छक्कों की मदद से 94 रन बनाए थे, फिर पाकिस्तान के खिलाफ 26 गेंदों पर 36 रन किए थे. अब भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. आरोन जोन्स ने कहा वे इस मैच के लिए पूरी तरह रेडी हैं और जीत के लिए पूरा दम लगा देंगे.
Aaron Jones 🗣️ 'India are good, but we don't want to play names'
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 12, 2024
📹 https://t.co/6emAsuuhEN | #INDvUSA pic.twitter.com/lnyZO8i6nR
हम पूरी तरह तैयार
जब उनसे पूछा गया कि आप पहले कनाडा के खिलाफ बढ़िया खेले, फिर पाकिस्तान के खिलाफ बढ़िया जीत दर्ज की, अब सामने भारत जैसी बड़ी टीम है? इस पर उन्होंने कहा 'हम सभी एक्साइटेड हैं और साथ ही साथ कॉन्फिडेंट भी हैं. हम जानते हैं कि वो दुनिया की अच्छी टीम है, हम भी आश्वास्त हैं, हम अच्छा खेलेंगे और उम्मीद करेंगे कि हमें जीत मिले.
पिच से फर्क नहीं पड़ता
न्यूयॉर्क की चैलेंजिंग पिच को लेकर जोन्स ने कहा 'हम इस विकेट पर नहीं खेले हैं, लेकिन इस देश में अधिकतर पिच अमूमन ट्रिकी होती हैं, इसलिए कुछ खास पता नहीं चलता. इसलिए मुझे लगता है कि हम इस तरह के विकेट पर काफी प्रैक्टिस कर चुके है और मैच के लिए तैयार हैं. जोन्स ये भी कहा कि वो मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बात भी करेंगे.
आरोन जोन्स कौन हैं?
आरोन जोन्स का जन्म न्यूयॉर्क में ही हुआ है, हालांकि उनके माता-पिता वेस्टइंडीज मूल के हैं. आरोन अमेरिका में ही पले बड़े और अब यहीं से क्रिकेट भी खेल रहे हैं. आरोन का शुरुआती जीवन बारबाडोस में बीता, वे वेस्टइंडीज के लिए खेलना चाहते थे. इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान शाई होप, जेसन होल्डर और निकोलस पूरन के साथ क्रिकेट खेला है. खास बात ये है कि जोन्स बांग्लादेश प्रीमियर लीग, मेजर क्रिकेट लीग और कैरेबियन क्रिकेट लीग खेल चुके हैं.
आरोन जोन्स का क्रिकेट करियर
आरोन जोन्स अमेरिका टीम का रेगुलर हिस्सा हैं. 29 साल के जोन्स ने 24 साल की उम्र में अमेरिका के लिए टी-20 में डेब्यू किया था. वो अब तक 43 वनडे में 1454 रन बना चुके हैं. उनके नाम एक शतक और 1 फिफ्टी भी है. टी20 के 28 मैचों में आरोन के बल्ले से 514 रन निकले हैं. वो 2 फिफ्टी भी ठोक चुके हैं.