IND vs PAK: शोएब, वसीम, भज्जी, इरफान से लेकर गावस्कर तक, 12 दिग्गजों ने बताया कौन मारेगा बाजी?

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह बड़ा मैच कौन जीतेगा? इस सवाल पर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गजों ने राय दी है.

Twitter

IND vs PAK: जिल पल का सभी को इंतजार था वो घड़ी आ गई है. अब से कुछ ही घंटे बाद न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी मैदान पर भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ा मैच होने वाला है. इस मुकाबले का इंतजार टी20 विश्व कप का शेड्यूल आने के बाद से ही किया जा रहा था. आज फाइनली इंडिया-पाकिस्तान के बीच रोमांंचक जंग देखने को मिल सकती है. इस मैच को लेकर माहौल गरम है. क्रिकेट फैंस से लेकर खिलाड़ी और इस खेल के दिग्गज सब लोग उतावले हैं. सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर आज कौन सी टीम बाजी मारेगी? इस सवाल पर पूर्व क्रिकेटर्स ने इसी बीच अपनी-अपनी प्रिडिक्शन बताई.



भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने क्या कहा?

1. सुनील गावस्कर- 'ये क्या सवाल है, जाहिर तौर पर इंडिया. पिच जरूर थोड़ी मुश्किल है, लेकिन हमारे पास चार तेज गेंदबाज हैं. रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया था, ऋषभ पंत ने अच्छी बैटिंग की थी.'

2. नवजोत सिंह सिद्धू- 'मेरा मानना है कि भारतीय टीम उनसे कहीं ज्यादा बैलेंस है. तीन क्वालिटी ऑलराउंडर, 6-7 बॉलिंग के विकल्प हैं. बल्लेबाज फॉर्म में आ गए. रोहित भी फॉर्म में आ गया. भारत का पलड़ा बहुत भारी है.'

3. हरभजन सिंह- 'जाहिर तौर पर इंडिया जीतेगी, क्योंकि भारत की बैटिंग पाकिस्तान से बहुत ऊपर है. इसके अलावा भारत की बॉलिंग भी अच्छी है. भारत के पास बुमराह है, हार्दिक की फॉर्म आ गई, सिराज अच्छी कर रहा है और अर्शदीप है.'

4. इरफान पठान- 'मुझे लगता है कि भारत जीतेगा. भारत मजबूत टीम है, लेकिन, मैच का निर्णय इस बात पर होगा कि पावरप्ले में टीम इंडिया कैसी बल्लेबाजी करती है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत पहले छह ओवर में अच्छे से काउंटर करें, मैच अपने हाथ में आ जाएगा.'

5. एस श्रीसंत- 'टीम इंडिया जीतेगी बगैर किसी शक के. हमेशा विराट कोहली एक्स फैक्टर होते हैं, लेकिन इस बार हार्दिक पांड्या होंगे.'

6. अंबाती रायडू- 'टॉस एक बड़ा फैक्टर होगा, लेकिन जाहिर तौर पर इंडिया जीतेगी'.  

7. पीयूष चालवा- 'इंडिया जीतेगी. वह बेहतर टीम है.'

पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गजों ने क्या कहा?

1. शोएब अख्तर-  'अब सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान के पास मौका है या नहीं? पाकिस्तान के पास मौका है, मुझ पर भरोसा करें. जब भी हम निराश और बाहर होते हैं, हमारी विश्व कप यात्रा शुरू से ही ऐसी ही रही है. हम हमेशा संघर्ष करते दिखे हैं, 1999 विश्व कप को छोड़कर, जिसे हमने पूरा किया, हालांकि दुर्भाग्य से हम फाइनल में हार गए.'

2. रमीज राजा-  'देखिए मैं समझ सकता हूं कि इस वक्त भारत का पलड़ा भारी है, क्योंकि उन्होंने सारे बॉक्स टिक किए हैं और वह इसके योग्य हैं.'

3. वसीम अकरम- 'इंडिया बेहतर टीम है और वह फेवरेट है. मैच जीतने की हकदार 60 फीसद इंडिया है और 40 फीसद पाकिस्तान. टी20 में एक अच्छी पारी एक अच्छा स्पेल गेम का पासा पलट सकता है.'

4. वकार यूनुस- 'मेरा दिल कहता है पाकिस्तान, लेकिन जितना मैंने अब तक इस टूर्नामेंट में देखा है कि न्यूयॉर्क की पिच तेज गेंदबाजों के लिए है.'

5. स्टीव स्मिथ- ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज ने कहा 'इंडिया जीतेगी. दोनों टीमों की अच्छी फास्ट बॉलिंग मुश्किल पिच पर होगी.'